मलेरिया और डेंगू नियंत्रण रोकथाम को लेकर निगम आयुक्त ने ली सफाई सेक्टर अधिकारी सुपर वाइजर की बैठक ली 

Spread the love

मलेरिया और डेंगू नियंत्रण रोकथाम को लेकर निगम आयुक्त ने ली सफाई सेक्टर अधिकारी सुपर वाइजर की मीटिंग ली 

बुरहानपुर :— जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश अनुसार निगम आयुक्त  संदीप श्रीवास्तव ने स्वच्छता विभाग के स्वास्थ्य विभाग सेक्टर प्रभारी सुपरवाइजर की मीटिंग लेकर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की दवा का छिड़काव करने से समाप्त करने के निर्देश दिए ।

 

 

अपने प्रत्येक वार्ड में मित्रों को अपने कार्यों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए मच्छर पैदा करने वाली स्थिति नहीं पनपे इस पर विशेष ध्यान रखा जाए आयुक्त ने बताया कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के ऊपर अनुसात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

आयुक्त ने कहा कि मच्छर जनित बीमारी मलेरिया और डेंगू के प्रभावी नियंत्रण कोलेकर सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें मलेरिया की रोकथाम के उपायों को अमल में लाने को कहा है। साथ ही इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गई है।

 

 

बैठक में आयुक्त ने सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्थानों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मलेरिया रोकथाम गतिविधियों में सहभागिता करें और गड्ढे भरने, नालियों की सफाई, पेयजल स्त्रोतों के आस-पास जमे हुए पानी की निकासी खराब पड़े टायरों में पानी जमा न होने दें अधिकारियों से कहा कि अपने अपने वार्डो में स्वच्छता का स्तर भी चेक करें।

 

निगम आयुक्त  संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि डेंगू से बचाव के उपाय से बचा जा सकता है जिसके लिए निम्न प्रकार से सावधानी बरतना होगी एडिज मच्छर घरों में साफ पानी से भरे कन्टेनर, अण्डर ग्राउण्ड टैंक, बैरल, टायर, सीमेंट की टंकियां, लेट्रीन में रखे मटके, बाल्टियां, कूलर, घरों की छतों पर अनुपयोगी सामान, टूटे-फूटे बर्तन- कप, मग, मटके, पॉलीथीन आदि में भरे पानी में पैदा होता है।

 

इन सभी बर्तनों में से सप्ताह में एक बार पानी खाली करें, पानी भरने से पूर्व बर्तनों को अच्छी तरह रगडकर साफ करें।

लार्वा और मच्छरों को पनपनें से रोके और डेंगू से सुरक्षित रहें।

इस अवसर एम आई सी चैयरमैन स्वास्थ विभाग धनराज महाजन निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिका वर्मा ,राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा, मलेरिया प्रभारी अधिकारी डॉ सुनील रोकड़े, ए पी डी रविन्द्र सिंह राजपूत राजेश धुर्वेकर मलेरिया अधिकारी ,स्वास्थ प्रभारी गणेश पाटिल ,सैक्टर अधिकारी सतीश रायसरदार ,अशोक गोडीयाले आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *