पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण)  अनुराग ने किया बुरहानपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण

Spread the love

बुरहानपुर

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण)  अनुराग ने किया बुरहानपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण

श्रीमान द्वारा पुलिस लाईन में परेड निरीक्षण , बलवा परेड रिहर्सल उपरांत पुलिस लाईन का निरीक्षण कर सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का किया निराकरण।

अच्छे कार्य व अच्छे टर्नआउट रखने वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को किया पुरुस्कृत।

  दिनांक 24.11.2024 पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण)  अनुराग का बुरहानपुर जिले में वार्षिक निरीक्षण हेतु आगमन हुआ, जहां पर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ,अति0 पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा पुमनि महोदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

     दिनांक 25.11.24 को प्रातः 9:00 बजे पुलिस लाईन बुरहानपुर पहुंचकर परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण कर अच्छे टर्न-आउट वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया।

जनरल परेड के पश्चात श्रीमान द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में आयोजित बलवा परेड रिहर्सल का निरीक्षण करते हुये बलवा परेड रिहर्सल का महत्व, रिहर्सल के दौरान सीखी जाने बाली बारीकियों एवं कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित होने पर प्रक्रिया को अमल में लाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में बारीकी से बतलाया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

    तत्पश्चात् पुलिस विभाग की वाहन शाखा परेड एवं शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर वाहन शाखा प्रभारी को छोटी छोटी कमियों को दूर करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

    इसके बाद पुलिस लाईन स्थित परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर , श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा पुमनि महोदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

    सैनिक सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे पु.म.नि महोदय द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया एवं सुझाव भी प्राप्त किये गये जिले मैं फोर्स को रोकने के लिए शासकीय भवन संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान पु.म.नि महोदय ने अपने उदबोधन में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को वर्क लाइफ बैलेंसिंग के बारे में समझाइश देते हुए कहा अपने कार्य के प्रति एवं अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने, में रिस्पांसिबल रहे अपने खाने-पीने का ध्यान रखने एवं बैंक में अपना पुलिस सैलरी पैकेज में अपना सैलरी एकाउंट रजिस्टर्ड करने की समझाइश दी। इसके उपरांत रक्षित निरीक्षक कार्यालय की स्टोर, कैश एवं आर्म्स शाखा दिशा लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया।

  इसके बाद पु.म.नि महोदय ने कंट्रोल रुम में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने

लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने |

गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने ।

शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने

अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने ।

लंबित खात्मा ,खारिज़ी की समीक्षा पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने ।

लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने ।

सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने।

स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने |

वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने हेतु निर्देश दिए |

चोरी नकाबजनी वाहन चोर गिरोह को पकड़ने हेतु टीम बनाने हेतु निर्देश दिए गए |

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंतिम बाउंड अवर कार्यवाही आवश्यक करने हेतु निर्देश दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *