बुरहानपुर
जिला बुरहानपुर मैं चल रहे “सुरक्षित सफर-सुरक्षित शहर”अभियान के तहत ऑटों/एपे/मैजिक वाहनों के दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर किया जा रहा है अपडेट।
यातायात थाना द्वारा शहर के मुख्य चौराहे शनवारा, सिंधी बस्ती, सागर टावर पर की गई दस्तावेजों की जांच |
अभियान”सुरक्षित सफर-सुरक्षित शहर” दिनांक 01.12.24 से 07.12.24 तक ऑटों/एपे/मैजिक वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की जावेगी।
सुरक्षित सफर-सुरक्षित” शहरअभियान के तहत यदि 07 दिवस के अंदर चालकों द्वारा दस्तावेज पूर्ण नहीं किए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
अभियान के तहत दिनांक 06.12.2024 को यातायात पुलिस द्वारा ऑटों/एपे/मैजिक वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की। यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहे सिंधी बस्ती, शनवारा एवं लालबाग सागर टावर पर ऑटों/एपे/मैजिक वाहनों
के दस्तावेजों की जानकारी नोट की गई एवं समझाइए दी गई कि उन्हें अपने वाहनों के दस्तावेजों को 07 दिवस के अंदर इनको अपने वाहनों के दस्तावेजों को ओके करने की समझाइश भी दी जा रही है।
प्रतिदिन की कार्यवाही मे जानकारी रजिस्टर में संलग्न प्रोफार्मानुसार कॉलम के अनुसार की जा रही है ।
प्रतिदिन चेक किये गये वाहनों की जानकारी गूगलशीट पर अपलोड भी की जा रही है।