सातपायरी के बच्चों को मिला सर्दी से बचाव का तोहफा, राजमाता अहिल्या देवी फाउंडेशन की सराहनीय पहल।
गर्म कपड़े पाकर खिले ग्राम सातपायरी प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के चेहरे ।
नेपानगर के राजमाता अहिल्या देवी फाउंडेशन ने बुधवार को ग्राम सातपायरी की प्राथमिक शाला के बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े बाटे संस्था के अध्यक्ष सिंधु काटकर ने बताया कि ठंड का असर बढ़ गया है ।।
क्षेत्र में कई गरीब परिवारों के छोटे बच्चे हे जिनके पास अच्छे स्वेटर तक नहीं है इसलिए यह निर्णय लिया गया।।
इस दौरान उपाध्यक्ष तरुणा तायडे , सचिव गायत्री पाटिल, प्रिया पाटिल, रजनी भगत, ज्योति महाजन, लीना वानखेड़े, वर्षा चौहान, अनीता तायड़े, करुणा वाघमारे, प्रीति ठाकुर, आदि उपस्थित थे