जलकर वसूली अभियान में आज निगम द्वारा 10 नल कनेक्शन काटे गए तथा 26000 रु की बकाया राशि जमा करवाई गई बकाया जलकर राशि जमा ना करने वालो को

Spread the love

जलकर वसूली अभियान में आज निगम द्वारा 10 नल कनेक्शन काटे गए तथा 26000 रु की बकाया राशि जमा करवाई गई बकाया जलकर राशि जमा ना करने वालो को आखरी वार्निंग शासन के निर्देश आनुसार कार्यवाही की जायेगी—

आयुक्त बुरहानपुर :— वित्तीय वर्ष तथा बकाया जलकर की शत प्रतिशत वसूली करने व अवैध नल कनेक्शन से राशि वसूल कर वैध करने की कार्यवाही एक अभियान सोमवार से चालू किया गया था शहर में हजारों की तादात में ऐसे लोग भी हैं जो अवैध नल कनेक्शन के जरिए नगर निगम को चूना लगाकर मुफ्त का पानी पी रहे हैं. बुरहानपुर नगर निगम ने अब ऐसे मुफ्तखोरों के खिलाफ वसूली अभियान चलाकर वैध करने का प्लान बनाया है. जिसके 8 जुलाई 2024 के बाद से नगर निगम अवैध नल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ FIR की कार्रवाई करेगा.आयुक्त ने बताया कि आलमगंज वार्ड में 65 मकानो में सभी नल कनेक्शन अवैध पाये गये है, जिनको नगर निगम की टीम द्वारा हिदायत दी गई कि आप लोगों का कई वर्षों से बकाया जलकर की राशि बाकी है जो आप नगर निगम में जमा करवाएं अन्यथा बकाया राशि को जमा ना करने पर आपके वार्ड की पूरी नल कनेक्शन की लाइन काट दी जाएगी तथा संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी निगम कर्मचारी द्वारा बताया गया कि मूल कनेक्शन कम हैं फर्जी कनेक्शन अधिक मिले हैं सभी लोगों से कहा है कि वह बकाया जलकर जमा कर अपना नल कनेक्शन जारी रखे, यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शहर में फर्जी नल कनेक्शन हर मोहल्ले से हटाए जाएंगे। उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह नलों में टौंटी लगाएं और पानी लेने के बाद नल को बंद करें नगर निगम टीम द्वारा अभियान चलाकर जलकर वसूली की जा रही है। नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव के निर्देश् पर सभी वार्डों में जलकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। अलग-अलग वार्डों में निगम की टीम द्वारा 26000 रूपये बकाया जलकर वसूल किया गया एवं 10 अवैध नल कनेक्शन काटे गए। साथ ही बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किए गए।निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आज जलकर वसूली अभियान के अंतर्गत नगर निगम की टीम द्वारा अलग-अलग वार्ड में जाकर बकाया जलकर कनेक्शन वालों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आपका अवैध नल कनेक्शन को वैध करे तथा आपकी बकाया जलकर राशि निगम में जमा करवाये अन्यथा आपके अवैध नल कनेक्शन को काट दिया जाएगा तथा बकाया जलकर जल्दी से जल्दी नगर निगम में जमा करवा कर असुविधा से बचे निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा सभी सेक्टर सुपरवाइजर इंजीनियर टैक्स मोहरिर स.रा.नि.तथा पानी छोड़ने वाले कर्मचारियों को बताया कि यह अभियान लगातार 30 सितंबर 2024 तक चलेगाआयुक्त जलकर बकायाकर जमा ना करने पर बकायादारो के नल कनेक्शन काटे जाएंगे तथा संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी इसके जिम्मेदार वह स्वयं रहेंगेनिगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बकायादारों को जलकर की राशि जमा करा कर असुविधा से बचने की अपील की गई हैबैठक में निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ,सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया ,शशिकांत पवित्रे, गोपाल महाजन ,अशोक पाटिल,नोडल अधिकारी इंजीनियर अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *