नेपानगर पुलिस की बड़ी सफलता: डीजे चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, ₹2.5 लाख की सामग्री बरामद।
अपराध क्र. 749/2024 धारा 303(2) BNS में आरोपी प्रेम पिता भावसिंग जाति भीलाला एवं संजू पिता प्यारसिंग जाति भीलाला दोनों निवासी ग्राम उसारणी थाना खकनार जिला बुरहानपुर को किया गिरफ्तार एवं 2,50,000 रूपये की डीजे मशीने जप्त करने में पुलिस थाना नेपानगर को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इसप्रकार है कि दिनांक 22-12-24 को फरियादी इरफान पिता फकिरा खान मुसलमान निवासी एमजी नगर नेपानगर ने रिपोर्ट की थी अज्ञात बदमाश द्वारा उसकी डीजे के गाडी में से डीजे का सामान डीजे की 02 मशीन एन एक्स ऑडियों कम्पनी की, 02 मशीन एन लेब कम्पनी की, 01 मशीन एनएस प्रो, एक मिक्सर महारानी कम्पनी का 01 डीजिटल करास ओवर महारानी कम्पनी का, 02 पार्क लाइट का तथा वाईरिन कुल कीमती 250000 रूपये का चोरी कर लेजाने की सूचना पर थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 749/24 धारा 303 (2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान माल मुल्जीम की तलाश में मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर दिनांक 23-12-2024 को दो संदिग्धों को मोटर साइकल सहित रोक कर पूछताछ कर खकनार थाना क्षेत्र उसारणी के होना बताना एवं यहा आने का कोई संतोष जनक कारण नहीं बताने पर संदेही प्रेम पिता भावसिंग जाति भीलाला एवं संजू पिता प्यारसिंग जाति भीलाला दोनों निवासी उसारणी को अभिरक्षा लेकर हिकमतअमली एवं वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते दोनों के द्वारा जुर्म स्वीकार करना बताने पर गिरफ्तार कर प्रकटन कथन के आधार पर घटना में चोरी गया मशरूका डीजे का सामान डीजे की 02 मशीन एन एक्स ऑडियों कम्पनी की, 02 मशीन एन लेब कम्पनी की, 01 मशीन एनएस प्रो, एक मिक्सर महारानी कम्पनी का 01 डीजिटल करास ओवर महारानी कम्पनी का, 02 पार्क लाइट का तथा वाईरिन कुल कीमती 250000 रूपये का जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्डू प्राप्त कर अन्य मामलों में पूछताछ की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल सउनि सुनिल दुबे, प्र0आर0 315 अमर पवार, प्र0आर0 405 दिलीप धुर्वे. सैनिक जिलेदार कठी सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
01-प्रेम पिता भावसिंग जाति भीलाला निवासी उसारणी थाना खकनार जिला बुरहानपुर 02-संजू पिता प्यारसिंग जाति भीलाला निवासी उसारणी थाना खकनार जिला बुरहानपुर जप्सी सामग्री का विवरण –
डीजे का सामान
डीजे की 02 मशीन एन एक्स ऑडियों कम्पनी की, 02 मशीन एन लेब कम्पनी