बुरहानपुर
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष और सचिव ने दिए महत्वपूर्ण बयान, मेले होती है बंजारा युवा युवतियों की सगाई। धार्मिक आयोजन की तैयारियों पर चर्चा
मोती माता मेले के दर्शन करने दो लाख भक्त पहुंचे, 1 हजार क्विंटल मिठाई चढाई
नवीन आड़े की खास रिपोर्ट
बुरहानपुर जिले के प्रसिद्ध मोती माता मेले में पौष पूर्णिमा पर मंगलवार को बुरहानपुर जिले के लोखंडिया स्थित मोती माता देवी का विशेष श्रृंगार कर ध्वज चढ़ाया गया। महाआरती कर माता को मिठाई का भोग लगाया गया।
करीब दो लाख भक्तों ने माता के दर्शन कर मिठाई चढ़ाई। सुबह 9 बजे से श्रद्धालु मेले में आने लगे थे। बुधवार को रात 12 बजे से पूर्णिमा शुरू होने के कारण रात से ही भक्तों के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
छह दिनी मेले में पांच लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।मेले को लेकर मंदिर ट्रस्ट, मेला समिति और प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई है।
इस बार 22 एकड़ में मेला लगा है। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था 12 एकड़ में की है। है। माता के दर्शन कर महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री खरीदी।
बच्चों ने झूले व मिकी माउस का आनंद लिया।3जिलों से आए 220 पुलिस कर्मी सुरक्षा एवं व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा। इसके अलावा पुलिस कर्मचारी सादी वर्दी में भी तैनात रहे।
बाइट .3)-अर्जुन जाधव
मंदिर ट्रस्ट सदस्य