बुरहानपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के अथक प्रयासों एवं लगातार मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप 22.63 करोड़ लागत की शाहपुर की 6-7 वर्षों की बहुप्रतीक्षित जलप्रदाय योजना (जलावर्धन) ने मूर्तरूप ले लिया है।
अतिशीघ्र ही शाहपुरवासियों को इसका लाभ मिल सकेेगा। सोमवार को श्रीमती चिटनिस ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर नगर वासियों के घरों तक पेयजल पहुंचाने हेतु टेस्टिंग शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि आगामी दिनों में नगरवासियों को योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण भी किया।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि शाहपुर नगर में 22.63 करोड़ रूपए लागत की 2.7 एम.एल.डी. क्षमता वाली एशियन डेव्हलपमेंट बैंक से वित्त पोषित जल प्रदाय योजना को मूर्तरूप दिलाया जा चुका है।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि शाहपुर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ग्राम नेर के समीप से ताप्ती नदी से 6 मीटर व्यास के 28 मीटर उंचाई और 25 हार्सपावर क्षमता के 2 वीटी पंप स्थापित किए गए है और 7 किलो मीटर की मुख्य पाईप लाईन डालकर शाहपुर तक पानी लाया जा रहा है।
इसकी लागत लगभग 1 करोड़ 83 लाख रूपए व्यय किए गए है। इसके अतिरिक्त शाहपुर में निर्मित किए गए ओव्हर हेड टेंकों का निर्माण किया गया है। पुरे शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 29.75 किलोमीटर की पाईप लाईन का जाल बिछाया गया है, जिसमें उच्च तकनीक से डीएमए, स्काडा, बल्कफ्लोमीटर आदि भी लगाए गए, जो पानी की लीकेज, अपव्यय और पानी चोरी की जानकारी देंगे।
शाहपुर नगर वासियों को 24 घंटे मिलेगा शुद्ध पेयजल
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि शाहपुर के नगरवासियों को 24 घंटे घर-घर शुद्ध पेयजल मिलेगा।
नगरवासियों को 27 लाख लीटर पानी प्रतिदिन दिया जाएगा। योजना से जलस्तर की गिरावट दर में कमी आएगी और भूजल स्तर में वृद्धि होगी। परियोजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इस संचित जल को योजनांतर्गत बने फिल्टर प्लांट में शुद्धीकरण और क्लोरीनेशन के उपरांत निर्मित उच्च स्तरीय पानी की टंकियों में संग्रहण करके नगर में जलप्रदाय किया जाएगा।
योजनांतर्गत पूरे नगर में नई जल वितरण पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। लगभग 4471 घरों में कनेक्शन पूर्ण रूप से दिए जा चुके है। योजना का संधारण और संचालन निर्माण एजेंसी द्वारा 10 वर्षों तक किया जाएगा।
शाहपुरवासियों को दी बधाई
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने इस सौगात के लिए शाहपुरवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि शाहपुर जल प्रदाय योजना की स्वीकृति 6-7 वर्षों से प्रतिक्षित रही है। जिसके लिए शिक्षा मंत्री रहते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने लगातार प्रयास किए।
3 जून 2018 को योजना को स्वीकृति कराकर टेंडर अपलोड कराए गए थे। 7 जुलाई 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअली भूमिपूजन किया था।
अर्चना चिटनिस ने ट्रीटमेंट स्थल के आसपास सौंदर्यीकरण हेतु निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास सौंदर्यीकरण एवं पहुंच मार्ग निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। श्रीमती चिटनिस ने परिसर में पेवर ब्लॉक, बाउंड्रीवाल निर्माण, आसपास पिचिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम नेर से होकर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच मार्ग निर्माण करने तथा परिसर में पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने हेतु कहा।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती चिटनिस ने बताया कि शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रामभाउ सोनवणे, शाहपुर नगर परिषद सीएमओ जेपी गुहा, मनोज चौधरी, योगेश चौधरी, किशोर चौधरी, पवन बडोले, ताज उद्दीन शेख, शेख शाकिर, निलेश राठौर, अनिकेत विश्वकर्मा, अरूण चौधरी, अरूण सूर्यवंशी, समाधान महाजन, सचिन मोपारी, रविकांत दाने, दीपक महाजन, विजय अमोेदे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।