हसनपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत मरीज को ड्रिप लगते ही हालात बिगड़ी आरोपी फरार
अमरोहा से प्रदीप कुमार गौतम की रिपोर्ट
अमरोहा।हसनपुर के आदमपुर मे एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई मृतक की की पहचान नफीसा के रूप में हुई है वह गांव सिमथला निवासी मेहंदी हसन की पत्नी थी ।
गुरुवार की साम नफीसा को बुखार और पेट दर्द की शिकायत हुई वह इलाज के लिए गांव के एक झोलाछाप चिकित्सक के पास गई ।
चिकित्सक ने उन्हें ड्रिप लगा दी ड्रिप लगते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी यह देखकर चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।
परिजन महिला को एक संभल के निजी अस्पताल ले गए वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
गुस्साए आए परिजनों ने झोलाछाप की क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया।
हालहीका परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और सबको दफना दिया मृतक के पीछे तीन बेटियां और चार बेटे हैं ।
नोडल अधिकारी डॉक्टर शरद कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है उन्हेंने कहा कि अगर ऐसी घटना हुई है तो जांच कीजिए