नेपानगर में हुआ मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन , सांसद , विधायक ने बीपी, शुगर, का कराई जांच।

Spread the love

नेपानगर में निशुल्क मेगा हैल्थ शिविर में सांसद श्री पाटील ने कहा

नर सेवा ही नारायण सेवा है, लोगो को घर के पास ही स्वास्थ जांच की सुविधा मिल रही है

– शिविर में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील व नेपानगर विधायक सूश्री मंजू दादू ने अपना बीपी, शुगर जांच कर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।

बुरहानपुर। आज के युग में यदि कोई गरीबो का मसीहा है तो वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जिन्होने गरीबो के मकान, शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ कि चिंता कि, आयुष्मान योजना से आज जहाँ गरीबो को निशुल्क स्वास्थ कि सुविधाए मिल रही है तो वही स्वास्थ्य से जुडी जिन जांचो व उपचार के लिए लोगो को बडे शहरों में जाना पडता है, डाक्टरो को फीस के साथ ही जांच में कई अधिक राशि भी देना पडती हैं।

अब वही सारी सुविधाए मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी कि सरकार गांवो में निशुल्क मेगा हेल्थ शिविर लगाकर दे रही है। नर सेवा ही नारायण सेवा है।

इस शिविर में लोगो को उनके घर के पास ही जांच व उपचार की सुविधा मिल रही है।यह बात आज खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने नेपानगर के ऑडिटोरियम में आयोजित निशुल्क मेंगा हैल्थ शिविर में कही उन्होंने कहा कि नगर में लगे इस शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज, कैंसर अस्पताल, कोकिला बेन धीरू भाई अम्बानी अस्पताल, शैलबी अस्पताल, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, खंडवा मेडिकल कॉलेज, बुरहानपुर एवं अन्य हॉस्पिटलों के 150 से अधिक डॉक्टर्स विशेषज्ञ पुरी पैरामेडिकल टीम व अत्याधुनिक उपकरणो के साथ आप के अपने क्षेत्र में निशुल्क सेवा देने आये है। हेल्थ शिविर में जांच के साथ ही आयुष्मान कार्ड सहित आरबीएस कार्यक्रम अंतर्गत सर्जरी और निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के प्रकरण भी बनाये जायेगे, मै उपस्थित नागरीको से आव्हान करना चाहता हूँ कि वे इस शिविर का लाभ ले तथा जीवन में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाए। इसके लिए सही खान-पान और नियमित योग करने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

इतना ही नहीं खेलो को जीवन का हिस्सा बनाना होगा, ताकि शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी हम स्वस्थ रहें। इस शिविर में सेवा देने आये समस्त डॉक्टरों, पैरामेडिकल टीम, जिला कलेक्टर, प्रशासनिक व स्वास्थ विभाग की टीम को सफल आयोजन की बधाई देता हूँ।

मेरे विधानसभा में दूसरा शिविर-दादू

नेपानगर विधायक सूश्री मंजू राजेन्द्र दादू ने कहा कि नेपानगर के इतिहास में पहली बार इतना विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा है। मेरे नेपानगर विधानसभा मैं 7 माह में यह दूसरा शिविर है जो खकनार के बाद अब नेपानगर में लगा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं।

शिविर की रूपरेखा पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख तथा सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया ने प्रकाश डाला। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेश चौहान,श्रीमती मधु चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती पाटील, उपाध्यक्ष श्रीमती सरला काटकर, श्री मनोज माहेश्वरी, संजय विजयवर्गी, संतोष देशमुख,मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, निलेश सातारकर, खंडवा मेडिकल कॉलेज डीन संजय दादू,,डिप्टी डायरेक्टर सी. एच.शर्मा,एससडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला,सहित जिला स्वास्थ्य विभाग का अमला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *