जिला अस्पताल में महिलाएं असुरक्षित, अज्ञात व्यक्ति ने महिला का मुंह दबाकर छेड़खानी की, पीड़िता के पति ने की एसपी से शिकायत। सीएसपी के निर्देश पर लालबाग पुलिस ने दबोचा नाबालिक आरोपी।
बुरहानपुर। बहादरपुर रोड स्थित जिला अस्पताल आए दिन अपनी लापरवाही से सुर्खियों में बना रहता है, ऐसा ही लापरवाही का मामला जिला अस्पताल का सामने आया।
यहां आजाद नगर निवासी महिला ने अपने बच्चे को जन्म देकर उपचार कराने 12 अप्रैल से रूम नंबर 32 में भर्ती हुई है। बता दें कि पीड़ित महिला अस्पताल में गहरी नींद में सो रही थी, तभी 17 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला वार्ड में आकर पीड़ित महिला का मुंह दबाया और जोर से हाथ पकड़कर उससे छेड़खानी करने लगा इस दौरान महिला को कुछ देर के लिए लगा कि उसकी जान जाने वाली है।
लेकिन उसने हार नहीं मानी और जैसे तैसे महिला ने अज्ञात व्यक्ति से अपना मुंह और हाथ छुड़ाया और जोर से चीखी महिला की चीख पुकार सुनकर अस्पताल के अन्य मरीज भी जाग गए। इस घटना से जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ।
बता दे की पीड़िता के पति समाजसेवी राशिद ने तत्काल घटना की जानकारी जिला अस्पताल के जिम्मेदारों को दी और कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी चेक किए जाए तो उक्त व्यक्ति दिखाई देगा कि वह कौन है। लेकिन जिला अस्पताल के जिम्मेदारों ने सीसीटीवी कैमरे चेक नहीं कराने के लिए हाथ खड़े कर दिए और कहा कि अभी सीसीटीवी चेक करने वाला ऑपरेटर मौजूद नहीं है।
जिसके बाद पीड़िता के पति ने डायल 100 को घटना की सूचना दी। लेकिन जब तक आरोपी अस्पताल से निकल गया था। पीड़िता के पति राशिद ने पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत दर्ज करके अज्ञात आरोपी को पकड़कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
जिसके बाद सीएसपी गौरव पाटिल के संज्ञान में मामला दिया, मामले को सीएसपी ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए लालबाग पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद लालबाग पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी को गुरुवार रात 12 बजे जिला अस्पताल से दबोच लिया गया।
अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात भी कही। इस पूरी कार्रवाई में लालबाग थाना प्रभारी एवं उनकी टीम में एसआई जयपाल सिंह राठौर, सुचना संकलन आर.107 नितेश सपकाडे, आर. लोकेश बोरियाले की अहम भूमिका रही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।