बुरहानपुर पुलिस
थाना कोतवाली परिसर में “जीव जल कलश अभियान” के अंतर्गत पक्षियों को दाना पानी हेतु लगाए गए सकोरे (मिट्टी के पात्र)
थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा लगाए गए सकोरे (मिट्टी के पात्र)
दिनांक 28 4 2025 को थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा थाना कोतवाली परिसर में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था हेतु सकोरे (मिट्टी के पात्र)लगाए एवं उनमें पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कीजिनसे पक्षी जल एवं आहार आसानी से गृहण कर सकेंगे।
एवं निरंतर सकोरों में दाना पानी की उपलब्धता करने हेतु संकल्प लिया गया