बुरहानपुर पुलिस
अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही।
थाना खकनार व्दारा कार्यवाही करते 101 पेटीया अवैध शराब की जप्त की गई।
आरोपी के कब्जे से कुल 909 लीटर अवैध शराब जप्त की गई जो की कुल किमती 6,16,750/ है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । श्रीमान के निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 10/07/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की गोकुल पिता जगन्नाथ पाटील निवासी ग्राम निंमदंड ने अपने खेत क बने टीम वाले टापरे में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी है जो कि बैचने के फिराक में है । सूचना पर उनि रामेश्वर बोकिरया के साथ विशेष टीम गठीत कर मय पंचानो के मुखबीर व्दारा बताये स्थान गोकुल पाटील का खेत निमदंड टीन वाले टपरे पर पहुँचे, जहां एक व्यक्ति दिखाई दिया,
जिसे घेराबंदी कर पकडा, उसका नाम पता पुछते अपना नाम गोकुल पाटील पिता जगन्नाथ जाति गुर्जर उम्र 54 साल निवासी गुर्जर मोहल्ला ग्राम निमदंड का होना बताया बाद खेत मे बने टीन वाले टपरे का ताला खुलवाकर चैक करते टपरी के अन्दर गोवा व्हीस्की शराब के क्वाटर, 81 पेटी प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर, प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल की, कुल क्वाटर 4050 नग कुल किमती करिबन 546,750/- रुपये के है एवं देशी प्लेन शराब के क्वाटर, 20 पेटी, प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर, प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल की, कुल क्वाटर 1000 नग कुल किमती करिबन 70,000/- रुपये के मिले । आरोपी *गोकुल पाटील पिता जगनाथ* से शराब बैचने के संबंध मे लायसेंस का पुछते नही होना बताया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का दण्डनीय अपराध पाया जाने से पंचानो के समक्ष गोवा व्हीस्की एवं देशी प्लेन के कुल क्वाटर 50-50 नग, कुल 909 लीटर अवैध शराब कुल किमती 616,750/- रुपये की जप्त की गई ।
बाद आरोपी गोकुल पाटील पिता जगनाथ को विधिवत पंचो के समक्ष गिरफ्तार किया गया बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी मय जप्ती माल व हमराह फोर्स मय प्रायवेट वाहनो के वापस थाने आये । वापसी पर अपराध क्रमांक 347/2025 धारा 34(2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
जप्ति
अवैध शराब की कुल 101 पेटी(909) लीटर शराब किमती 6,16,750/- के जप्त की गई।
महत्वपूर्ण भूमिका।
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि रोमेश्वर, सउनि जगदीश मंसुरे, प्रधान आरक्षक सतीश, मेलसिंग सोलंकी, अजय अजनारे, जितेन्द्र पाल,आरक्षक जितेन्द्र चौहान,विजेन्द्र देवल्य, अनिल डावर, मंगल पालवी,
सबल देवडा, गोविन्दा मुजाल्दे की सराहनीय भूमिका रही ।