“सेहत के लिए संवेदनशील नेपा लिमिटेड – हृदय रोग शिविर में 60 से अधिक मरीजों की जांच, विशेषज्ञों की टीम ने निभाई अहम भूमिका!”

Spread the love

नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में निःशुल्क ओपीडी शिविर आयोजित, 60 से अधिक लोगों ने लिया लाभ।

 

भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम नेपा लिमिटेड के चिकित्सालय में हृदय रोग से संबंधित निःशुल्क ओपीडी शिविर का आयोजन किया गया।

 

 

यह शिविर नेपा लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर अरविंद वढेरा विशिष्ट सेवा मेडल के नेतृत्व में तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल के चिकित्सकीय मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

 

शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, उनके आश्रितों तथा नगर के नागरिकों को परामर्श दिया गया। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, हृदय संबंधी जांच, ईसीजी सहित अन्य परीक्षण किए गए।

 

नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल ने बताया कि कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ऐसे सेवा मूलक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है।

 

जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि शिविर में कुल 60 से अधिक मरीजों ने बीपी, शुगर, ईसीजी तथा अन्य स्वास्थ्य जांचों एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ लिया।

 

शिविर के सफल संचालन में सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशवंत पाटिल, डॉक्टर राजश्री मोरे, डॉक्टर फ़राज़ मशरूवाला, डॉक्टर अदनान शेख, स्टाफ नर्स हैरिसन भंडारे, मेट्रन रेमो फ्रांसिस, ड्रेसर नारायण पारवे, फार्मासिस्ट प्रमोद पाटिल, कैलाश वर्मा, मोहिंदर यादव, अनुराग मेहता, नयन ढगे, दिलीप चौहान, सीमा वास्कले, रौनक शेख सहित समस्त चिकित्सकीय स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *