ई अटेंडेंस एवं अन्य समस्याओं के संबंध में संयुक्त मोर्चा कल ज्ञापन उपरोक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल मूवमेंट का जो पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक एवं संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि ई अटेंडेंस, बी,. ए लो. एवं पुरानी पेंशन संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिला कलेक्टर मोदी जी के द्वारा शाम 5:00 बजे ज्ञापन दिया जाएगा ।
संयुक्त मोर्चा जिला बुरहानपुर की टीम द्वारा ई अटेंडेंस,b l o, एवं पुरानी पेंशन संबंध में लालबाग बुरहानपुर की स्कूलों का भ्रमण किया सभी शिक्षिका बहनों एवं शिक्षक बंधुओं को कल दिनांक 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को शाम 5:00 बजे होने वाले ज्ञापन संबंध में जागरूक किया और उन्हें इसके साइड इफेक्ट बताएं किस प्रकार से शिक्षा विभाग के आला अधिकारी शिक्षकों पर अत्याचार कर रहे हैं परेशान कर रहे हैं इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित, डॉक्टर अशफाक खान ,धर्मेंद्र चौकसे ,अनिल बाविस्कर, विजय राठौड़, ताहिर अंसारी सर, शेख आसिफ खान, फहीम भाई सभी ने कर्मचारियों को जागरूक किया और कल होने वाले महा ज्ञापन के लिए सभी को जिम्मेदारी दी गई सभी संकुल से सभी शिक्षक, शिक्षिका का आना अनिवार्य है अपनी लड़ाई के लिए अपने अधिकारों के लिए अपने इंसाफ के लिए हम सबको आना है।
इच्छापुर ब्लॉक, शाहपुर ब्लॉक, नेपानगर ब्लॉक, दरियापुर ,सिरपुर, खकनार, डेड तलाई ब्लॉक सभी को आना है संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में ज्ञापन होगा जिसमें शिक्षक संघ, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस, संगठन अपेक्स, अजेक्स संगठन ,स्थाई कर्मी संगठन ,स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मंडी कर्मचारी संघ ,कर्मचारी कांग्रेस एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन, ट्राईबल वेलफेयर संगठन संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्य गण ट्राईबल वेलफेयर एसोसिएशन संगठन एवं अन्य जो संगठन आना चाहते हैं।
उनका भी स्वागत है लड़ाई सबकी है सभी को जिम्मेदारी से काम करना है और प्रदेश में अभी तक जितने आंदोलन हुए जितने ज्ञापन के कार्यक्रम हुए उससे कई गुना जबरदस्त रूप से संख्या बल के साथ सभी अपने-अपने अधिकारों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कर अन्य अत्याचार के विरुद्ध खड़े रहे बिगुल बजाएं आवाज दो हम एक है कर्मचारी एकता जिंदाबाद।