“पुरानी पेंशन बहाली और ई-अटेंडेंस के विरोध में गरजा संयुक्त मोर्चा, सरकार को सौंपा बेमिसाल ज्ञापन – ‘सभी विभागों में लागू हो नियम, नहीं तो शिक्षक रहेंगे रजिस्टर पर कायम'”

Spread the love

संपादक राजू सूरसिंह राठौड़ 9424525101

बुरहानपुर मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक एवं संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि ई अटेंडेंस, बी अल ओ एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने संबंध में संयुक्त मोर्चा द्वारा जबरदस्त बेमिसाल ज्ञापन दिया गया।

 

जिसमें शिक्षक संघ के संजय रायूत, धनराज पाटील ,अमर पाटील अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के अशफाक खान, सैयद शहजाद अली, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौकसे, सचिव देवकांत पाटिल,नेशनल मूवमेंट के जिला अध्यक्ष जिला संयोजक अनिल बाविस्कर, बृजेश राठौर आजाद अध्यापक संघ से दीपक डोले,नरेश दुबे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से हेमंत सिंह, ट्राईबल वेलफेयर संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, अपेक्स के जिला अध्यक्ष राजेश पाटील ,अजेक्स के सतीश दामोदरे एवं अन्य कर्मचारी संगठनों ने जबरदस्त विरोध करते हुए रोश जाहिर करते हुए मध्य प्रदेश शासन से कहा कि आपके हम सारे निर्देश का पालन करने हेतु तैयार है ।

 

लेकिन केवल शिक्षकों एवं मंडी बोर्ड पर ही क्यों अन्य चोपन54 विभाग को इससे दूर क्यों रखा हमारे साथ पक्षपात भेदभाव क्यों इसके अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाई जाती है जिसके कारण विद्यार्थियों का नुकसान होता है रिजल्ट में कमी आएगी उसका जिम्मेदार कौन।

 

जबकि सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के आदेश है गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगना चाहिए शासन के आल्हा अधिकारी हेतु सबसे पहले समस्त कर्मचारी संगठनों को विश्वास में लेकर जो भी योजना लागू करना चाहते हैं उसे लागू करें लेकिन लागू करने के पहले सारी सुविधाएं और तकनीकी अडचन को दूर करें इसके अलावा दूसरी मुख्य मांग प्रदेश के 3.25 लाख शिक्षकों को गुरुजियों को, शिक्षाकर्मियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता लागू करते हुए पुरानी पेंशन लागू कीजिए ।

 

 

अधिकारी वर्ग यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विकल्प के लिए दबाव न डालें तथा अन्य आठ बिंदुओं का मांग पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिला कलेक्टर महोदय जी के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पल्लवी पुराणिक को ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित एवं संयुक्त मोर्चा की समस्त टीम द्वारा सोपा गया।

 

एवं निवेदन किया गया हमारे ज्ञापन पर सरकार से आपके माध्यम से बातचीत कर समस्या को हल करने की कृपा करें जब तक समस्त विभागों में ई अटेंडेंस लागू नहीं होगी शिक्षक भी अटेंडेंस में भाग नहीं लेंगे और हाजिर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेंगे सुबह 10 से 5 अपने ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे कर्तव्य निभाएंगे यह हमारा वादा है संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद, कर्मचारी एकता, जिंदाबाद के नारे लगाए ,भारत माता की जय के नारे लगाए एक रहेंगे तो सैफ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *