बुरहानपुर पुलिस
खकनार पुलिस व्दारा आर्म्स एक्ट मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना ANTF. SAS नगर पर NDPS Act का अपराध क्रमांक 117/2025,थाना जायटो पंजाब में आर्म्स एक्ट अपराध क्रमांक 132/2024, थाना बरनाल पंजाब में अपराध क्रमांक 120/2020 आर्म्स एक्ट,अपराध क्रमांक 153/2020 NDPS Act के कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध है*।
दिनांक 26/11/2024 को आरोपी रूपेन्दरसिंह पिता सतपाल सिंह उम्र 28 साल निवासी मण्डी डबवाली हरियाणा को 07 हस्तनिर्मित पिस्टल 06 खाली मेग्जीन के गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 686/2024 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी रूपेन्दरसिंह पिता सतपाल सिंह से पुछताछ करते बताया रविन्दर कुमार निवासी टिटोली के साथ थाना खकनार क्षेत्र के ग्राम पाचोरी से 07 हस्तनिर्मित पिस्टल एवं 06 खाली मेग्जीन लेने आये थे।
ग्राम पाचोरी निवासी कृष्णा सिकलीगर से उक्त हथियार खरीद कर वापसी जाते समय पुलिस व्दारा आरोपियो की घेराबंदी की गई जिसमें आरोपी रूपेन्दर सिंह को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी रविन्दर कुमार मौके से फरार हो गया। थाना खकनार जिला बुरहानपुर अपराध 686/2024 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में आरोपी रविन्दर पिता अनुप कुमार उम्र 24 साल निवासी टिटोली थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा का घटना दिनांक 26/11/2024 से फरार चल रहा था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में आरोपी के संबंध में थाना रोहतक हरियाणा से पता करते आरोपी रविन्दर NDPS Act. के प्रकरण में पटियाला जेल बंजाब में बन्द होना पाया गया ।
दिनांक 18/07/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव व्दारा टीम गठित कर पटियाला पंजाब रवाना किया जहा से आरोपी रविन्दर पिता अनुप कुमार उम्र 24 साल निवासी टिटोली थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुरहानपुर पेश किया गया । आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की जा रही है ।
आरोपी
रविन्दर पिता अनुप कुमार उम्र 24 साल निवासी टिटोली थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि तारक अली, प्रआर राजकुमार वर्मा, अजय अजनारे, आरक्षक विजेन्द्र देवल्य, जितेन्द्र चौहान, मंगल पालवी एवं सायबर सेल आर दुर्गेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।