“ज्ञानेश्वर पाटील की जीत: बुरहानपुर को मिली जोधपुर तक सीधी ट्रेन, काचीगुड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस का हुआ भव्य स्वागत!”

Spread the love

खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से

*काचीगुड़ा से भगत की कोठी ट्रेन का बुरहानपुर में शुरू हुआ स्टॉपेज, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

– सांसद श्री पाटील ने अपने कार्यकाल में 14 ट्रेनों का दिलाया स्टॉपेज

– क्षेत्रवासियों ने कहा धन्यवाद सांसद जी

 

बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर को प्रतिदिन चलने वाली एक और ट्रेन के स्टॉपेज की सौगात मिल गई है। काचीगुड़ा से भगत की कोठी ट्रेन का बुरहानपुर में सोमवार से नियमित स्टॉपेज शुरू हुआ।जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवीयो ने ट्रेन के चालक दल का शॉल-श्रीफल से स्वागत कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने अपने कार्यकाल में बुरहानपुर,नेपानगर और खंडवा रेलवे स्टेशनो पर अब तक 14 ट्रेनों के स्टॉपेज दिलाये है इसमें नेपानगर में कोरोना काल मे स्थगित ट्रेने भी शामिल हैं। संसदीय क्षेत्र को नई ट्रेन के स्टॉपेज की मिली सौगात के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त किया है। ट्रेन के स्टॉपेज की सौगात मिलने पर ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील का स्वागत किया गया।

हैदराबाद से जोधपुर सीधी कनेक्टिविटी

ट्रेन संख्या 17605 डाउन काचीगुड़ा (हैदराबाद) से भगत की कोठी (जोधपुर) जाने वाली ट्रेन का पहला स्टॉपेज सोमवार से शुरू हुआ। यह ट्रेन बुरहानपुर स्टेशन पर शाम 4 .15 मिनट पर आई तो यात्रियों का उत्साह चरम पर था। बुरहानपुर में ट्रेन के ठहराव की सौगात देने के लिए सभी ने लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील का आभार माना। अप ट्रेन संख्या 17606 दिनांक 23 जुलाई को रात 11.30 बुरहानपुर स्टेशन पर आयेंगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बुरहानपुरवासियो को हैदराबाद से जोधपुर तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल गई है।

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज।

इस ट्रेन से उज्जैन महाकाल जी, श्री पशुपतिनाथ जी मंदसौर तथा श्री हुजूर साहब गुरुद्वारा नांदेड़ में दर्शन करने जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी सुविधा होंगी। ट्रेन काचीगुड़ा, निजामाबाद, नांदेड़, पुर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मन्दसौर, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, भगत की कोठी (जोधपुर) स्टेशनों पर रूखेगी।

यह रहे मौजूद

इस दौरान महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मनोज माने,पूर्व महापौर,श्री अनिल भोसले,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ, भुसावल मंडल परामर्शदात्री समिति सदस्य पंकज नाटानी, भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील, मप्र पावरलुम फेडरेशन अध्यक्ष श्री जयंती भाई नवलखे, श्री किशोर शाह, श्री जगदीश कपूर,श्री मनोज टंडन, श्री मनोज तारवाला,श्री आदित्य प्रजापति, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान,श्री दिनकर पाटील,श्री वामन मोटे, श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष श्री सुनील वाघे,श्री विजय कार्ले, श्री विजय शेवाड़े,श्री ज्योतिबा धडस, श्री दिलीप दिवेकर, श्री रवि गावड़े,श्री विट्ठल खोसे, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री महेंद्र कामले,श्री पंकज पवार, श्री अश्विन मोटे,श्री विलास खोरे,श्री रविन्द्र खरबंदा, समाजसेवी श्री प्रकाश शेठी,श्री मुकेश तारवाला, श्री मोहन पाटील, श्री लक्ष्मीचंद खटवानी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण रायकवार,श्रीमती सुधा चौकसे,श्रीमती रजनी गट्टानी, श्री किशोर सोनी,श्री हेमलाल मोरे,श्री विवेक श्रीमाली,एमआईसी चैयरमैन व पार्षद श्री भरत इंगले, श्री नितेश दलाल ,श्री सुमित वारुडे, श्री राजेश महाजन, श्री अमित नवलखे, श्री विनोद पाटील,मंडल अध्यक्ष श्री अमोल भगत,श्री गणेश पाटील,श्री महेंद्र जोगी, श्री नितिन महाजन, श्री पवन महाजन, रेलवे संघर्ष समिति के श्री हामिद भाई सुपारीवाला, श्री राम कुमार अग्रवाल,श्री मंसूर सेवक सहित पदाधिकारीगण,रेलवे के अधिकारी आदि मौजूद रहे। संसद सत्र शुरू होने के कारण सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील उपस्थित नहीं रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *