पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक करोड़ 90 लाख की लागत से बनेगा अतिरिक्त कर्मशाला भवन।
बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर विधानसभा में एक और बड़ी सौगात मिली है। जीजा माता शासकीय पोलेटेक्निक महाविद्यालय बुरहानपुर में कर्मशाला भवन निर्माण हेतु
1 करोड़ 90 लाख रूपये की राशि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय श्री इंदर सिंह जी परमार की और से स्वीकृत की गई है।
संसदीय क्षेत्र में मिली इस सौगात के लिए सांसद श्री पाटील ने मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री का आभार माना हैं। इस कर्मशाला भवन के बन जाने से यहां अध्यनरत विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी।
कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन पाठन करने में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। साथ ही कक्षा कक्षाओं की संख्या बढ़ने से छात्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।पर्याप्त भवन न होने से अध्यनरत विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सांसद श्री पाटील ने कहा कि यह कार्य विद्यार्थियों को उत्तम शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने एवं शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की दिशा में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।