विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई
नेपानगर प्रखंड के ग्राम रामपुरा से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नावरा खंड द्वारा द कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें, 40 किलो मीटर पैदल कावड़ यात्रा का सफर रहा बम बम बोले के जय घोष के साथ लोगों द्वारा नेपानगर और ग्रामीण द्वारा पुष्पों से स्वागत किया गया रामपुरा होते हुए डाभीया खेड़ा हिवरा फ़ाटा सीवल से नेपानगर चांदनी होते हुए।
असीरगढ़ महादेव मंदिर में कावड़ यात्रा का समापन होगा, जिसमें दो दिवसीय यात्रा रहेगी एक रात्रि का विश्राम रहेगा सोमवार सुबह फिर कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी जो अहीरगढ़ महादेव मंदिर पर जल अभिषेक और महा आरती कर समापन किया जायेगा ।
जिसमे खंडवा विभाग सयोजक आदित्या जी मेहता, दिनेश राठौड़ जिला प्रचार प्रसार, जीवन जी पाटिल ,अखाड़ा प्रमुख, प्रखंड के सह मंत्री राजपाल जी विजय जी व सभी कार्यकर्ता वो की उपस्थिति रही,