“मारुगढ़ से उठी आस्था की अलख,”आस्था का सैलाब: मातारानी के आशीर्वाद संग श्रद्धालु पैदल रवाना रूणिचा धाम”

Spread the love

बाबा रामदेव जी महाराज के दर्शन हेतु श्रद्धालु पैदल हुए रवाना

मारुगढ़ आश्रम से यात्रा की प्रारंभ

 

संवाददाता / माधव नायक

 

खरगोन।मारुगढ़

 

श्रावण मास की पावन बेला में आस्था का अनोखा नज़ारा देखने को मिल रहा है जगह जगह धार्मिक यात्राएं निकल रही है श्रावण मास मे पूरा छेत्र भक्तिमय हो गया है!आज झिरण्या राम मंदिर कालोनी से बाबा रामदेव जी महाराज के दर्शन हेतु रूणिचा राजस्थान के लिए श्रद्धालु पैदल यात्रा पर रवाना हुए। भक्तों का यह जत्था ढोल-तासो की गूंज और “बाबा रामदेव जी महाराज की जय” के नारों के साथ शक्ति पीठ श्री ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ मे मातारानी के दर्शन कर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुगिरी बापूजी से आशीर्वाद लेकर यात्रा के लिए रवाना हुआ। आश्रम परिवार के सुभाष नायक,रोहित नायक, माधव नायक, वाशु नायक,विक्की,आदित्य पिंकू सोनी,आदि ने पुष्प मला से स्वागत कर श्रद्धालुओं को रवाना किया श्रद्धांलूवो ने हाथ मे ध्वज, झंडा लिए हुए यात्रियों ने मारुगढ़ आश्रम से बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए यात्रा प्रारंभ की। यात्रा में भक्ति भाव, अनुशासन और आपसी भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मार्ग में कई जगह स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था भी की गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा रामदेव जी महाराज की कृपा से हर वर्ष उनकी मनोकामना पूरी होती है, इसलिए वे हर साल इस पैदल यात्रा में भाग लेते हैं।यह धार्मिक यात्रा जन-जन में आस्था, विश्वास और सेवा भावना का संदेश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *