जिला बुरहानपुर
बुरहानपुर पुलिस का जन-जागरूकता अभियान: अवैध हथियार छोड़ो, स्वरोजगार से जुड़ो।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में अवैध हथियार निर्माण पर रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान।
थाना प्रभारी खकनार द्वारा ग्राम पाचौरी के सिकलीकर समाज के नागरिकों से थाना परिसर में सीधे संवाद स्थापित किया गया।
सिकलीकर समाज के नव युवक जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके एवं समाज के वरिष्ठगण जो रोजगार से जुड़े हुए हैं उनके साथ बैठक लेकर उनके रोजगार के संबंध में चर्चा की गई।
सिकलीकर समाज के युवाओं को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी।
थाना प्रभारी द्वारा सिकलीकर समाज के लोगों को अवैध हथियार निर्माण की कानूनी गंभीरता के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी।
जिला बुरहानपुर में दिनांक 31.07.25 को पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में अवैध हथियार निर्माण की रोकथाम एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव द्वारा ग्राम पाचौरी के नव युवक जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके एवं समाज के वरिष्ठगण जो रोजगार से जुड़े हुए हैं ।।
उनके साथ थाना परिसर में बैठक लेकर उनके रोजगार के संबंध में चर्चा की गई।थाना प्रभारी द्वारा सिकलीगर समाज के लोगों से रोजगार के संबंध में आने वाली दिक्कतों के बारे में पूर्ण सहायता करने हेतु कहा गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने समाज के लोगों को अवैध हथियार निर्माण की कानूनी गंभीरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समझाइश दी कि ऐसी गतिविधियों से समाज की छवि धूमिल होती है और यह अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस कार्य से दूर रहें और अपने बच्चों को भी वैध, सम्मानजनक रोजगार की दिशा में प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही समाज के युवाओं को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देकर मुख्यधारा से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।