नई दिल्ली में खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने केंद्रीय वन मंत्री से की भेंट
केंद्रीय विद्यालय नेपानगर की वन भूमि को हस्तांतरित करने का किया अनुरोध
– विद्यालय के उन्नयन हेतु केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं
– भूमि का स्वामित्व स्पष्ट रूप से संगठन को प्राप्त नहीं हैं
बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से भेंट कर केन्द्रीय विद्यालय नेपानगर को वन भूमि हस्तांतरित करने हेतु पत्र सौंपा।
केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में उचित निर्णय लिया जायेगा।
500 विद्यार्थी है अध्यनरत
सांसद श्री पाटील ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा के अंतर्गत नेपानगर जिला बुरहानपुर में केन्द्रीय विद्यालय नेपानगर संचालित है, जिसमें वर्तमान में लगभग 500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
इस क्षेत्र की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा जनजातीय वर्ग से संबंधित है और यह विद्यालय न केवल शहरी अपितु दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का एकमात्र प्रमुख केंद्र है।
उक्त विद्यालय वर्तमान में वन विभाग की भूमि पर स्थित है जो कि नेपा लिमिटेड नेपानगर को 99 वर्षों की लीज पर दी गई थी। यह लीज वर्ष 2032 में समाप्त हो रही है।
भूमि का स्वामित्व स्पष्ट रूप से संगठन को प्राप्त नहीं होने से केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली द्वारा विद्यालय को आवश्यक संसाधनों एवं अधोसंरचना के उन्नयन हेतु केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
विद्यालय हो सकेगा अपग्रेड
सांसद ने कहा कि यह भूमि वन विभाग द्वारा औपचारिक रूप से केन्द्रीय विद्यालय नेपानगर को हस्तांतरित कर दी जाए तो विद्यालय को अपग्रेड किया जा सकेगा जिससे विद्यार्थियों को लाभ होगा। यह निर्णय निश्चित ही आदिवासी समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक सौगात सिद्ध होगी तथा प्रधानमंत्री जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प को भी सार्थक करेगा।
इसलिए अनुरोध है कि प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण की जाकर यह भूमि केन्द्रीय विद्यालय संगठन नेपानगर को हस्तांतरित किये जाने संबंधी अपने स्तर से उचित निर्देश प्रदान करने की कृपा करें।