“नगर परिषद शाहपुर का अभिनव कदम – नगर परिषद द्वारा बर्तन बैंक की अनूठी पहल”
बुरहानपुर जिले के नगर परिषद शाहपुर ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध को सशक्त रूप से लागू करने हेतु एक अभिनव कदम उठाया है। माननीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस के मार्गदर्शन में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिलीप चौहान के नेतृत्व में 22 मार्च 2025 को नगर परिषद के सभाग्रह में नगर शाहपुर के समस्त जनप्रतिनिधि एवं सम्माननीयना नागरिको की उपस्थिथी में ‘नगर को प्लास्टिक मुक्त करने’ का संकल्प लिया गया।
इस मिशन को सफल बनाने के लिए नगर परिषद ने ‘बर्तन बैंक’ का निर्माण किया है एवं अपने प्रथम प्रयास में ही दिनांक 26/07/2025 को नगर के समस्त समाज के अध्यक्षों को आमंत्रित कर माननीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में कुल 5000 स्टील की थालियाँ एवं 5000 स्टील ग्लास वितरित किए गए। इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक व पारिवारिक आयोजनों में प्लास्टिक की थालियों व ग्लास की जगह स्टील के बर्तनों के उपयोग को बढ़ाना है, जिससे “100% प्लास्टिक मुक्त शाहपुर” के लक्ष्य की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया जा सके।
नगर परिषद् शाहपुर सभी नागरिकों एवं समाज प्रतिनिधियों से अपील करती है कि वे अपने उत्सवों, धार्मिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक आयोजनों में प्लास्टिक के स्थान पर स्टील के बर्तनों का उपयोग कर स्वच्छ, हरित व प्लास्टिक मुक्त शाहपुर निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।