रंगोली बनाकर दी हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी
नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान 2 से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा. इसका उद्देश्य घरों पर तिरंगा फहराना, देशभक्ति जगाना, स्वच्छता और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है.
मध्य प्रदेश में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान को पूरे उत्साह के साथ लागू किया जा रहा है. यह अभियान न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देगा बल्कि स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को भी जोड़ेगा.
“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है. यह अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगा.
इस उद्देश्य नगर परिषद प्रांगन में महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया |
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप चौहान, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे |