बच्ची रोती रही… मां ढूंढती रही… और बुरहानपुर पुलिस ने दोनों को मिलाया – मंडी चौक में मानवता की मिसाल!

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

 

चार साल की मासूम मंडी चौक में मिली अकेली कोतवाली पुलिस ने मिलाया मां से।

 

आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौक में एक लगभग चार वर्षीय बच्ची अकेली व डरी हुई हालत में भटकती हुई पाई गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई।

 

पुलिस मौके पर पहुँची और बच्ची को अपने संरक्षण में लिया। बच्ची बेहद घबराई हुई थी और अपना नाम या पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही थी। पुलिस द्वारा मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी द्वारा स्टाफ को बच्ची के परिवार के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु बताया गया। जिसमें एसआई विनोद गौड़, प्रधान महिला आरक्षक लीला तोमर, आरक्षक महेंद्र प्रताप, कारण डोडिया, सैनिक सलीम शेख इन सभी ने बिना वक्त गंवाए परिजनों की खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर में मासूम की मां का पता लगाया गया। बच्ची को सुरक्षित उसकी मां के सुपुर्द किया गया।

 

बच्ची की मां ने बताया कि वह बाजार में खरीदारी कर रही थी, उसी दौरान भीड़भाड़ में बच्ची उससे अलग हो गई थी। समय पर मिली पुलिस सहायता के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।

 

कोतवाली पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता और संवेदनशीलता प्रशंसनीय है, जिसने न केवल एक मां को उसकी बच्ची से मिलाया, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा भी मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *