नई दिल्ली में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील का बड़ा ऐलान — “खंडवा लोकसभा बनेगा औद्योगिक हब, बुरहानपुर में लगेंगे केला-टेक्सटाइल जैसे बड़े उद्योग”

Spread the love

नई दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील कहा

 

बुरहानपुर में विकास की अपार संभावनाएं केला, टेक्सटाइल सहित कई अन्य नये उद्योग करे स्थापित

 

– खंडवा लोकसभा में कृषि से जुड़े बड़े उद्योगो के लिए है मजबूत बुनियादी ढांचा

– उद्योगपतियों ने कहां खंडवा लोकसभा में लगाएंगे उद्योग

 

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में कई नए उद्योग लग रहे है। लेकिन प्रदेश में ऐसे कई जिले हैं जहां पर उद्योगों की अपार संभावनाएं। मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा की बात करें तो यहां पर टेक्सटाइल, केला, गन्ना, सोयाबीन, हल्दी,मक्का,मिर्च, टमाटर, प्याज से जुड़े बड़े उद्योगों को स्थापित किया जा सकता है। उद्योग स्थापित होते हैं तो किसानों के लिए बड़ी सौगात होगी वही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

यह बात खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में प्रदेश के उद्योगपतियों के साथ आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में पुरजोर तरीके से रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मप्र औद्योगिक क्रांति के नए आयाम स्थापित कर रहा हैं। यहां निरंतर निवेश बढ़ रहा हैं ।प्रदेश में “वर्ष 2025 ” को उद्योग वर्ष के रूप में मनाया जा रहा हैं। मेरा उद्योगपतियों से आग्रह है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में नए उद्योगों को स्थापित करने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाएं।

*बुरहानपुर प्रदेश में सबसे बड़ा केला उत्पादक*

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बताया कि बुरहानपुर जिला प्रदेश में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है। यहां का केला विदेश में भी एक्सपोर्ट होता है। यहाँ केले की खेती और प्रसंस्करण दोनों उद्योग विकसित हो रहे हैं। केले के प्रसंस्करण में केले के चिप्स, केले का पाउडर, और केले की प्यूरी जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं।इसके अलावा, केले के रेशों से बने उत्पादों का निर्माण भी किया जा रहा है जैसे कि हस्तशिल्प उत्पाद और कपड़े। जिले में मुख्य रूप से केले और कपास की खेती होती है। इसके अलावा, सोयाबीन, ज्वार, मक्का, गेहूं और गन्ना भी उगाया जाता है।

*बुरहानपुर में कपड़ा उद्योग के लिए एक मजबूत आधार मौजूद*

बुरहानपुर में कपड़ा उद्योग (टेक्सटाइल इंडस्ट्री) की अपार संभावनाएं हैं। यह शहर मध्य प्रदेश में पावरलूम उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है और रेडीमेड कपड़ों के उत्पादन में भी अपनी पहचान बना रहा है। बुरहानपुर में कपड़ा उद्योग के लिए एक मजबूत आधार मौजूद है और सरकारी प्रयासों, निवेश, और विदेशी भागीदारी से इस उद्योग को और भी विकसित किया जा सकता है।

*मिर्च, प्याज,टमाटर से जुड़े बड़े उद्योग करे स्थापित*

सांसद ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र का बड़वाह खरगोन जिले में स्थित है और यहाँ मिर्च का अच्छा उत्पादन होता है। बड़वाह तहसील, सनावद और बेड़िया मिर्च मंडी के आसपास के क्षेत्रों में मिर्च की खेती पर्याप्त मात्रा में होती है। खरगोन जिला मध्य प्रदेश में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है और बड़वाह इस जिले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां एशिया की सबसे बड़ी मिर्च मंडियों में से एक मिर्च मंडी बेड़िया में स्थित है। वही खंडवा जिले में टमाटर और प्याज दोनों का उत्पादन होता है। यहां भी इससे जुड़े बड़े उद्योग लगाए जा सकते हैं।

*मेरे संसदीय क्षेत्र में आप नए उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित है*

सांसद पाटील ने उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे आगे आएं और क्षेत्र के समग्र विकास में सहभागी बनें। मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा में नए उद्योग स्थापित करने की दिशा में आगे आये हम हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *