ज़हर खुरानी का बादशाह गिरफ्तार – 11 राज्यों में कहर बरपाने वाला ठग बुरहानपुर पुलिस के शिकंजे में”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

थाना लालबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

लालबाग पुलिस द्वारा अंतरराज्य आरोपी को किया गिरफ्तार

 

*थाना लालबाग पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी स्थित राकेश श्रीवास्तव के घर जहर खुरानी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

 

*आरोपी द्वारा कानपुर,उत्तराखंड, लखनऊ, मेरठ, अहमदनगर, बनारस, अटा,भोपाल, गुना,बुरहानपुर मैं दे चुका है कई घटनाओं को अंजाम*

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*:-

 

घटना दिनांक 15-16/05/25 रात्रि में घटित घटना के संबध में घटना दिंनाक को मृतक के घर इंदिरा कॉलोनी में सुंदरकांड चल रहा था जहाँ उपस्थित रश्मि श्रीवास्तव, श्याम ठाकुर, मनिष सरोज, महेश जोशी, शकंरलाल सोनी, प्रीती राठौर एवं अन्य के द्वारा सुन्दरकांड एवं भजन किया जा रहा था। जहाँ इन लोगो के अलावा श्याम ठाकुर के साथ आये उसके परिचित रविन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद था । सुंदरकांड पूर्ण होने के पश्चात सभी का घऱ से चले जाना व मृतक के घर में मृतक व उसकी पत्नी के अलावा श्याम ठाकुर के साथ आये उसके परिचित रविन्द्र सिंह चौहान रुका था तथा दिंनाक 16.05.25 को राकेश श्रीवास्तव के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर पुलिस कार्यवाही करते हुये मर्ग क्रमांक 16/25 कायम कर जाँच मे लिया गया जाँच के दौरान मृतक राकेश श्रीवास्तव की पुत्रियों के बुरहानपुर आने पर उनके द्वारा दिये गये कथनों में घटना संदिग्ध होना बताने व मां रश्मि श्रीवास्तव के हाथ से दो सोने की अंगुठिया व गले का मंगलसूत्र व कैमरे का डी.वी.आर. व पिता का मोबाईल फोन गायब होना व पिता व माता के कोई जहरीली /नशीली/ संदिग्ध वस्तु खिलाने या पिलाने के कारण मां रश्मि श्रीवास्तव का होश में न होना व पिता की मृत्यु घर में होना बताया। संदिग्ध की तलाश करने हेतु टीम का गठन किया गया ।

 

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*:-

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में मर्ग जाँच के दौरान टीम गठित कर निम्न बिंदुओ पर कार्यवाही कर अपराध पंजीबध्द किया गया है। एंव दिनांक 15/05/25 की शाम को मृतक राकेश श्रीवास्तव के घर में सुंदरकाण्ड का आयोजन रखा गया था जिसमें श्याम ठाकुर के साथ में कोई उनका रिश्तेदार आया था जो रात को मृतक के घऱ में ही रुका था मृतक के परिवार एवं आसपास के लोगों के द्वारा उनके घर में रात में रोकने वाले व्यक्ति पर घर से सामान गायब करने एवं घटना को अंजाम देने का संदेह जताया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में।

 

*सायबर टीम कार्यवाही*- जहर खुरानी कर चोरी की वारदात के इस गंभीर मामले के खुलासे में साइबर सेल टीम की भूमिका सराहनीय रही।तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर साइबर टीम ने आरोपी की पहचान में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना लालबाग पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में बड़ी मदद मिली। इस समन्वित प्रयास से न केवल आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई।

 

*सीसीटीव्ही फुटेज* – घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही फुटेज देखते रविन्द्र सिंह चौहान सिंधी बस्ती चौराहे पर व स्टेशन पर कंधे पर एक शोल्डर बैग लटकाये व हाथ में एक थैली लेकर जाता दिखा जिसके संबध में श्याम ठाकुर से पुछते उसके व्दारा रविन्द्र सिंह का भुसावल से उनके यहा आने से लेकर मृतक के घऱ मे छोडने तक रविन्द्र सिंह के पास केवल एक शोल्डर बैग होना बताया जिसके पश्चात भुसावल में रेल्वे स्टेशन के आसपास के होटलो में चैक कराते एक होटल में रविन्द्र सिंह चौहान का एक शोल्डर बैग के साथ आना व रात रुकना तथा होटल में रविन्द्र सिंह चौहान के व्दारा अलग नाम दिलीप सिंह निवासी ओरई के नाम से इंट्री करना पाया गया।

 

*दिगर राज्य के पुलिस अधिकारियो से चर्चा* – उनि कमलदीप से उनके अपराध में गिरफ्तारी के समय लिया गया फोटो प्राप्त कर शंकरलाल सोनी को दिखाते प्राप्त फोटो वाला व्यक्ति ही रविन्द्र चौहान होना बताने से यह स्पष्ट हुआ की संदेही रविन्द्र सिंह चौहान का असल नाम दिलीप सिंह चौहान पिता इन्द्रजीत चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम मुसमरिया थाना चुरखी जनपद जालौन उत्तर प्रदेश का होना पाया गया जिसके द्वारा अपनी पहचान छूपाकर व स्वंय को पुलिस कर्मी होकर भोपाल में ड्युटी करना बताया जाकर मृतक के साथ छल कर मृतक राकेश श्रीवास्तव व उसकी पत्नि रश्मि श्रीवास्तव को जहरीला/नशीला/संदिग्ध पदार्थ खिलाकर बेहोश कर घटना को अंजाम दिया था

बुरहानपुर पुलिस द्वारा संदेही दिलीप सिंह चौहान की तलाश स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ग्राम मुसमरिया में स्थित उसके निवास पर करते नंही मिलना व दिलीप सिंह का बदमाश प्रवृति का होना पाया व आरोपी द्वारा भुसावल के होटल में दिलीप सिंह के व्दारा रजिस्टर में आधार नंबर व मोबाईल नंबर भी गलत इंद्राज कराना पाया गया जिससे संदेही व्यक्ति रविन्द्र सिंह चौहान उर्फ दिलीप सिंह चौहान पिता इन्द्रजीत चौहान उम्र 36 साल निवासी मुसमरिया थाना चूरखी जिला जालौन उत्तर प्रदेश के विरूद्ध अपराध धारा 123, 305, 307, 319, 331(4) बीएनएस का पाया जाने से अप.क्रं. 135/25 कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी रविन्द्र सिंह चौहान उर्फ दिलीप सिंह चौहान को बुरहानपुर पुलिस द्वारा ग्राम उरई जालौन उत्तर प्रदेश से अभिरक्षा में लिया गया जिसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना कबूल किया गया।

 

*पकडे गये आरोपी का नाम*:–

 

*रविन्द्र सिंह चौहान उर्फ दिलीप सिंह चौहान पिता इन्द्रजीत चौहान उम्र 36 साल निवासी मुसमरिया थाना चूरखी जिला जालौन उत्तर प्रदेश*

 

*आरोपी द्वारा पूर्व में कारित घटनाएं*- 1. कानपुर में 24 जुलाई 2025 को बैंक मैनेजर के यंहा 65 हजार रुपय नगद व सोने की अँगुठी तथा लोकल एक लोंग हार व एक रानी हार मिला था व कपडे भी चोरी करे थे जिसमे गिरफ्तारी भी हुई थी।

 

2. उत्तराखंड के कोटव्दार में 2023 में श्यामु नाम के व्यक्ति के यंहा करी थी जिसमें एक चैन व एक अंगुठी मिली थी व मो.सा. भी चोरी करी थी गिरफ्तारी भी हुई थी

 

3. 2021 में अटा में जितु नामक व्यक्ति के यंहा करी थी जंहा से अंगुठी व कुछ नगद राशी मिली थी एफआईआर हुई थी व गिरफ्तारी भी हुई थी खाने में मिलाकर दवाई दी थी।

 

4. 2024 में लखनऊ में रेल्वे स्टेशन के पास सूर्या होटल में फरियादी को बुलाकर करी थी जिसमें 35 हजार रुपय मिले थे पिडीत को सेक्स की गोली बताकर 06 गोली एक साथ खिलायी थी।

 

5. 2023 में निषादगंज लखनऊ में पवन नामक व्यक्ति के साथ उसके घर में करी थी जिसमें मिली चैन व अंगुठी को राजीव सुनार को बेचा था है।

 

6. मेरठ में 2023 आर्मी केंट के आसपास घर में करी थी जंहा पर चैन, अंगुठी व 04 हजार रुपय मिले थे वो भी राजीव सुनार को बेचा था।

 

7. भोपाल के पास आष्ठा के रिटायर्ड टिचर के साथ उसके घर पर करी थी भोपाल से रेपिडो बाईक से उसके घर गया था। जिसमें उसका फोन साथ में ले गया था तथा भोपाल में स्टेशन के पास उसके फोन से आनलाईन 65,000 रुपये कियोस्क के माध्यम से लिये थे। इस साल मार्च में करी थी।

 

8. गुना में दो साल पहले होटल में करी थी जिसमें पिडीत ने बस स्टैड के पास होटल बुक करा था जिसमें लोकल चैन व 2000/- रुपय मिले थे।

 

9. अहमदनगर में जनवरी में शैलेन्द्र नामक इंजिनियर के यहा करी थी जिसमें चैन, दो अंगुठी, कान में पहनने वाले आयरन (लटकने वाले), कान के गोल झुमके, कान के चिपकने वाले टाप्स मिले थे जो 03 लाख में माल था जो दिपक तानाजी निवासी जालोन को बेचा था।

 

10. बनारस में मोनु नामक व्यक्ति के यंहा पर करी थी जिसमें चैन, 02 अंगुठी, बड़ा मंगलसूत्र व 5000/- रुपय मिले थे जो राजीव को बेचा था जिसमें एफआईआर हुई थी व गिरफ्तारी भी हुई थी 85 हजार में बेचा था 2021 की घटना है।

 

11. बुरहानपुर में मई 15 मई 2025 को करी थी राकेश श्रीवास्तव के घऱ पर यंहा से हार, 01 जैंटस व 02 लेडीस अंगुठी, कान के बाले 05 जोडी, 02 मंगलसूत्र व चांदी के 06 सिक्के, दो जोडी पायल, 01 जोडी कंगन व राकेश का मोबाईल व डी.वी.आर मिला था मोबाईल से चालीसगांव में आनलाईन पैंमेट कर एक चैन 85 हजार की ली थी व 15 हजार रुपय नगद लिये थे पकडे गये

 

*आरोपी का आपराधिक रिकार्ड*:- आरोपी द्वारा 10 से अधिक घटनाये कारित की है जिसमें से निम्न अपराधो में आरोपी पकडा गया है। थाना बर्रा का अपराध क्र. 370/24 धारा 123, 305, 317(2) बीएनएस, थाना अटा जिला जालौन में 06/20 धारा 328, 379 भादवि, थाना लालपुर जिला वाराणसी में 221/21 धारा 380, 411 भादवि तथा थाना कोतवाली काल्पी में 280/20 धारा 13 गे.एक्ट का पंजीबद्ध होना पाया गया ।

 

*सराहनीय भूमिका*:- सीएसपी गौरव पाटील, निरी.अमित सिंह जादौन, उनि महेन्द्र सिंह उईके, प्र.आर. 337 विक्रम चौहान, आर. 56 दिपांशु , आर. 147 वीर सिंह , आर. दीपक , प्र.आर. 457 राजुकमार फागना, आर. 107 नितेश सपकाडे , आर. दर्गेश पटेल आर0 234 महेश प्रजापति की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *