बुरहानपुर । केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के लोजपा आर का ज़िले में गठन
लोजपा आर ने अपने जिले का किया गठन
लोक जनशक्ति पार्टी ने ज़िले में अपने पार्टी के पदाधिकारियों कि नियुक्ति की है
लोजपा आर के नेता शकील खान ने बताया लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नुरुल्लाह साहब के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष भोजराज कैप्टन ने आज अपने जिले का गठन किया जिला अध्यक्ष भोजराज कैप्टन ने बताया जिला उपाध्यक्ष पद पर शंकर पासी ,जिला सचिव गोकुल खऺडारे , जिला सह सचिव अनील इखारे, सदस्य उस्मान कुरैशी, और नेपानगर तहसील अध्यक्ष पद पर दिलीप चौहान को नियुक्त किया गया, जिला अध्यक्ष कैप्टन ने बताया पार्टी को ज़िले में मजबूत करना है इसलिए हमने पार्टी के पदाधिकारियों को फुलमाला पहनाकर नियुक्ति पत्र दिया है मुझे विश्वास है की पार्टी के नये पदाधिकारी पार्टी को आगे बढाकर और मजबूत करेंग कैप्टन ने नये पदाधिकारी को नियुक्ति पर भोजराज कैप्टन, शकील खान, शौकत अली, मनीष पाी, संजेश परिवाले दिनेश पासी ने बधाई शुभकामनाएं दी।