“सांसद कार्यालय में गूंजा भक्ति और वीरता का संगम, वाल्मीकि समाज ने किया गोगा देव छड़ी पूजन”

Spread the love

सांसद कार्यालय पर हुआ वाल्मीकि समाज का छड़ी पूजन कार्यक्रम

 गोगा देव जी महाराज साक्षात रूप से ईश्वर का स्वरूप है – सांसद

– समाजजनों ने दी भजनों की शानदार प्रस्तुति

– सांसद श्री पाटील ने कहा कि वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगा जी महाराज सामाजिक समरसता की मिसाल

– भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील ने समाजजनों को छड़ी धर्म ध्वज के लिए किया था आमंत्रित

– जनप्रतिनिधियों द्वारा पहली बार की गई पहल के लिये समाजजनों ने सांसद का माना आभार

बुरहानपुर। वाल्मीकि समाज के इष्ट देव श्री जाहरवीर गोगा देव जी महाराज की छड़ी धर्म ध्वज (निशान) की पूजा-अर्चना का धार्मिक आयोजन रविवार को बुरहानपुर सांसद कार्यालय पर हुआ। खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले, श्री अतुल पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयश्री ज्ञानेश्वर पाटील, भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील, अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान,पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सुनील वाघे, भाजपा पार्षदगण, मंडल अध्यक्षगण सहित जनप्रतिनिधियों ने छड़ियों का पूजन

किया। सांसद कार्यालय में छड़ियों के पूजन, भजन व महाप्रसादी धार्मिक आयोजन में शहर के वाल्मीकी समाज के समाजजन (उस्ताद) बड़ी संख्या में श्री गोगा देव जी की छड़ी धर्म ध्वज निशान लेकर पहुंचे। 13 छड़ियो को लेकर समाजजन पहुंचे जिसमें नेपानगर से भी एक छड़ी या पूजन हेतु लाई गई। छड़ियों के आने की शुरुआत सुबह से ही हो गई थी। समाज के युवाओं ने डेढ़ से दो क्विंटल से भी ज्यादा वजनी छड़ियों को उठाकर भक्ति का प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने छ़ड़ियों के दर्शन और पूजन किए। सांसद कार्यालय पर समाजजनों द्वारा भक्तिभाव भजनों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात आयोजित महाप्रसादी का सभी ने पुण्य लाभ लिया। उल्लेखनीय हैं कि गोगा नवमी उत्सव सवा महिने पहले ही शुरू हो जाता है। छड़ियों की स्थापना के साथ सवा महीने तक समाजजन इनका पूजन करते है। इस दौरान भजनऔर अन्य कार्यक्रम होते है। सांसद श्री पाटील ने कहा कि वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगा देव जी महाराज सामाजिक समरसता की मिसाल हैं। सभी समाजजनों को गोगा नवमी उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं। शौर्य की प्रतिमूर्ति श्री गोगा देव जी महाराज का संपूर्ण जीवन सेवा की मिसाल रहा है। सर्वधर्म सम्मान के लिए महाराज जी युग-युगांतर तक हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

 *सामाजिक समरसता और वीरता के प्रतीक है*

सांसद पाटील ने कहा कि गोगा देव जी महाराज साक्षात रूप से ईश्वर का स्वरूप है। उनके शौर्य और पराक्रम के किस्से जब पढ़ते हैं तो बड़ा गर्व महसूस होता है। महमूद गजनी जब सोमनाथ पर हमला करने आय़ा था तो गोगादेवजी ने उसको परास्त किया।गोगादेवजी महाराज सामाजिक समरसता और वीरता के प्रतीक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने वाल्मीकि समाज को सत्ता और संगठन में प्रतिनिधित्व दिया है। कोरोना कल में भी सफाई मित्रों द्वारा जो योगदान दिया गया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

*समाजजनों का सांसद ने माना आभार*

 मुझे गर्व है कि मेरे आग्रह पर आप इतने सारे निशान लेकर यहां पर आए। मुझे आज गोगादेव जी के इतने निशान की पूजा करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं आपका कृतज्ञ हूं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील,भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने छड़ी लेकर आये उस्तादों ,भगत जी का शॉल श्रीफल से स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री कालू जंगाले,श्री रवि सिगोटिया, श्री नितिन दुलगुज, श्री अनिल परोचे,श्री राजा जंगाले,श्री दिलीप चावरे सर,श्री राकेश मैलूदे सहित बड़ी संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधिगण कार्यकर्तागण,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *