“बुरहानपुर के मोहम्मद अहद का निशाना सटीक, एमपी स्टेट शूटिंग में 5वां स्थान — अब करेंगे नेशनल में धमाल”

Spread the love

बुरहानपुर के अहद ने एमपी स्टेट शूटिंग में पांचवा स्थान प्राप्त किया : नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप खेलने हेतु चयन।

 

 

बुरहानपुर के निशानेबाज मो.अहद (25) ने इंदौर के महू के बीएसएफ कैंप में हुई एमपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त कर बुरहानपुर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के रिजल्ट में मो.अहद ने 50 मीटर प्रोन. 22 एल आर कैटेगरी में कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें मो. अहद ने पांचवा नंबर आने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी को 5 अंकों की बढ़त बनाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया।

 

 

350 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया था भाग

 

एमपी स्टेट शूटिंग के कॉम्पिटीशन में अलग अलग खेल की श्रेणी में खिलाड़ियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। जिसमें खिलाड़ियों की संख्या लगभग 350 के करीब होगी।

 

पिछले कई सालों से शूटिंग में सक्रिय मो .अहद लगातार अभ्यास कर रहे थे।

 

 

शूटर को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा

 

मो.अहद की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और परिवार का समर्थन है। शुरुआत में उन्होंने बुरहानपुर से भोपाल तक की दूरी तय करके प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

अपनी राइफल लेने के लिए लाइसेंस बनवाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पडा। शूटिंग रेंज की व्यवस्था न होने के कारण अभ्यास के लिए भोपाल आना जाना पड़ा।

 

उसके बाद भी अहद ने हार नहीं मानी। निरंतर मेहनत करने से उन्होंने चैंपियनशिप में पांचवा स्थान प्राप्त किया। जिससे बुरहानपुर जिले के अन्य खिलाड़ियों के लिए उनसे प्रेरणा मिलेगी।

 

साथ मो.अहद को नेशनल चैंपियनशिप खेलने के लिए जो मौका मिला उससे बुरहानपुर जिले के लिए गौरव की बात है।

 

 

मोहम्मद अहद से जब पूछा गया कि आपकी सफलता के पीछे किन लोगों का सहयोग है तो उन्होंने बताया कि मेरे कोच काशिफ लियाकत सर, नाना एम.एस. खान, रिटायर कमिश्नर भोपाल एवं बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह, विधायक अर्चना दीदी, रुद्रेश्वर एंडोले, उनके पिताजी मो.शिफा उल्लाह, मम्मी श्रीमती डॉ. निकहत अफरोज, और उमर आरिफ इन सभी के आशीर्वाद प्रेरणा से सफलता प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *