जिला बुरहानपुर
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर।
शहरी व देहात क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जा रहीं कड़ी नजर।
सार्वजनिक स्थानों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, होटलों, ढाबो आदि की सतत चेकिंग की जा रही है।
सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर पुलिस की सक्रिय उपस्थिति।
प्रतिवर्ष 15 अगस्त को संपूर्ण भारत देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है । प्रतिवर्ष की भांति ही आगामी दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जावेगा ।
इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं।
साथ ही समस्त थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चैकिंग करने व संदिग्ध गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाहें बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देशानुसार बुरहानपुर पुलिस हाई अलर्ट है और गणतंत्र दिवस से पहले बुरहानपुर शहर सहित जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग पार्टियों द्वारा पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाहें रखी जा रहीं हैं ।
साथ ही जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील भी की जा रही है | साथ ही इस दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, होटलों ढाबो आदि को भी चैक किया जा रहा है ।
पुलिस की ओर से चैकिंग की यह कार्यवाही 15 अगस्त 2025 की पूर्व संध्या तक निरंतर जारी रहेगी।