बुरहानपुर पुलिस
◆.*अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही ।◆
◆.*आरोपियो के कब्जे से 02 हस्तनिर्मित पिस्टल 40000/- की एक मोटर सायकल जप्त की गई ।◆
◆.*वर्ष 2024 से अभी तक अवैध हथियार निर्माण एवं विक्रय करने वालो के विरूद्ध कुल 17 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिसमें कुल 126 हथियार जप्त कर, कुल 43 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया जिसमे 16 सिकलीगर , मध्यप्रदेश के 8 व्यक्ति तथा अन्य राज्यो के 19 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया ।◆
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
दिनांक 10/08/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्कर के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई सूचना पर टीम के साथ मुखबीर की सुचना पर पांगरी रोड़ माता नदी के पास पहुंचे जहा बताये गये हुलिये के दो व्यक्ति मोटर सायकल से आते दिखे जिसे फार्स की मदद से पकडा नाम पता पुछते उसने अपना नाम भावेश पिता गोवर्धन दामोदर जाति बोद्ध उम्र 38 साल निवासी सोनाजी नगर थाना सोनाला महाराष्ट्र एवं विशाल पिता श्रीराम वावरे जाति कोली उम्र 25 साल निवासी सोनाजी नगर थाना सोनाला महाराष्ट्र का होना बताया । आरोपियो के कब्जे से 02 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कुल किमती 40000/- की तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 392/2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपियो से अवैध हथियारो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
आरोपी विशाल के विरूद्ध बुलढाणा, जलगांव तथा अमरावती में चोरी, नकबजनी तथा बलात्कार जैसे कुल 05 अपराध पंजीबद्ध है ।
अवैध हथियार निर्माण एवं विक्रय को रोकने के लिये थाना क्षेत्र के सिकलीगर समाज के लोगो को मुख्यधारा में जोडने एवं अवैध हथियार निर्माण एवं विक्रय को रोकने एवं बन्द करने के लिये युवाओ एवं समाज के प्रतिष्टित व्यक्तियो को समय समय पर बैठके ली जा रही है ।
*गिरफ्तार आरोपी*
01.*भावेश पिता गोवर्धन दामोदर उम्र 38 साल निवासी सोनाजी नगर थाना सोनाला जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
02. *विशाल पिता श्रीराम वावरे उम्र 25 साल निवासी सोनाजी नगर थाना सोनाला जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
जप्त समाग्री
*02 अवैध देशी पिस्टिल किमती 40000/-, 01 पल्सर मोटर सायकल किमती 70000/*
*महत्वपूर्ण भूमिका*
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि तारक अली, प्रधान आरक्षक अमित अवस्थी, मेलसिंह सोलंकी, सतीष सुर्यवंशी, अजय अजनारे, आरक्षक मंगल पालवी, जितेन्द्र चौहान की सराहनीय भूमिका रही ।