बुरहानपुर में इको-फ्रेंडली गणेशोत्सव की गूंज: सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने पोती संग मिट्टी की प्रतिमा की स्थापना, 5 हजार घरों तक पहुँचा अभियान

Spread the love

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील पोती जानकी के साथ पहुंचे गायत्री शक्तिपीठ मिट्टी की गणेश प्रतिमा घर पर की स्थापित*

. पीएम मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है

बुरहानपुर। बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील पोती जानकी और परिवार के साथ बुरहानपुर के गायत्री शक्तिपीठ पहुंचे मिट्टी से बनी गणेश जी की प्रतिमा लेकर घर पहुंचे और धर्मपत्नी श्रीमती जयश्री पाटील व परिवारजनों के साथ विधि-विधान से श्री गणेश जी की स्थापना कर आरती की।

*जिले में 5 हज़ार घरों तक पहुंची मिट्टी की प्रतिमाएं*

सांसद श्री पाटील ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की बढ़ती जागरूकता के कारण लोग अब प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की बजाय घर-घर में मिट्टी की गणेश प्रतिमाएँ स्थापित कर रहे हैं और इन्हें गमलों में ही विसर्जित कर रहे हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल है और नदियों के प्रदूषण को कम करता है। गायत्री परिवार जैसे संगठन इस अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे शहर में इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव की परंपरा बढ़ रही है। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए आह्वान को लोगों ने स्वीकारा है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है। गणेश उत्सव पर जहां पीओपी की प्रतिमाओं की स्थापना की जाती थी, लेकिन अब लोग जागरुकता का परिचय देकर मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापित कर घरों में ही विसर्जन करने लगे हैं। गायत्री परिवार वालों ने बताया है कि बुरहानपुर में उनके द्वारा 2009 में 25 मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बैठाकर शुरू किया गया यह अभियान आज 5 हज़ार घरों तक पहुंच गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्ष में यह आंकड़ा कई गुणा तक बढ़ेगा। इस दौरान श्री नरेंद्र पाटील,श्री जय पाटील, श्री शुभम पाटील, श्री भूषण तांदले, कु.मान्या गायत्री परिवार के श्री बसंत मोढ़े,श्री मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *