झूठ की दुकान चला रहे है,विधायक,सांसद,ओर सीएम 

Spread the love

झूठ की दुकान चला रहे है,विधायक,सांसद,ओर सीएम

बुरहानपुर।

  1. झूठे वादे,झूठी घोषणा,झूठे आश्वासन,या सब भाजपा के ओर भाजपाइयो के अंग अंग में समा गए है,विधायक हो,सांसद हो या फिर प्रदेश का मुखिया सीएम, जब भी इनके मुंह खुलते है, केवल झूठ या फर्जी बातों के लिए।जनता बड़ी उम्मीद से देखती है कि इस घोषणा का क्रियान्वयन होगा,तो लाभ मिलेगा,वह योजना चालू हो तो कुछ फायदा होगा।किन्तु किसी को कुछ नही मिलता,मिलते है तो झूठे वादे,आश्वासन ओर फर्जी योजनाएं..?

उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी ने भाजपा की घोषणाओं पर प्रश्न खड़ा किया है।

रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा करते है कि मेरी बहनों को राखी की सौगात दी रहा है,अब गर्भवती बहनों की सोनोग्राफी मुफ्त में होगी।और होता क्या है,जिस दिन मुख्यमंत्री घोषणा करते है उसके दूसरे दिन शासकीय अस्पताल को सोनोग्राफी मशीन भी बन्द कर दी जाती है।विधायक महोदया अस्पताल का दौरा कर मरीजो से बताती है कि अब सोनोग्राफी मुफ्त,ओर उसी दिन से मशीन बन्द .?

तो क्या आप मशीन बन्द कराने गई थी अस्पताल..?
आज हमने अस्पताल में आकर देखा कई गर्भवती बहने सोनोग्राफी के लिए लाइन लगा कर खड़ी है,उन्हें कोई बताने वाला नही की यहां मशीन ही बन्द पड़ी है।

रघुवंशी ने कहा कि सारे भाजपाई नेता झूठ की दुकान चलाने में लगे है।धरातल पर कुछ भी नही है।

मोके पर उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्री पाटीदार जी द्वारा सम्बंधित आधिकारिओ से चर्चा करने के उपरांत कल से ही सोनोग्राफी मशीन चालू करने का आश्वासन दिया।

अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान श्री अमर यादव,पार्षद गण ईस्माइल अंसारी,अजय उदासीन,फहीम हाशमी,इनाम अंसारी,मुज्जु मीर,आसिफ खान,हामिद डायमंड,मो.हफीज,पूर्व पार्षद अकील औलिया,रफीक गुलमोहम्मद,कमलेश शाह,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *