12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक बुरहानपुर जिले में एड्स सघन जागरुकता अभियान चलेगा : श्री सिसोदिया*
जीजा माता शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय बुरहानपुर शनिवार को खकनार अस्पताल के आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया के द्वारा कॉलेज में उपस्थित विद्यार्थियों को एड्स बीमारी की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई l बुरहानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश अनुसार एवं एड्स विभाग का नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी के निर्देश अनुसार एवं खकनार अस्पताल के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुराग सोनी के मार्गदर्शन में खकनार आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता सिसोदिया जी के द्वारा कॉलेज में उपस्थित विद्यार्थियों को एचआईवी,एड्स,सिफलिस और टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्व जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदान की गई है l सिसोदिया ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया है हम आज कॉलेज से जो जानकारी ग्रहण करके जा रहे हैर हमारे परिवार गांव,मोहल्ले में इसकी चर्चा करके लोगों को सही जानकारी बताना है l हमारे तक जानकारी को सीमित नहीं रखना है हमारे आसपास या परिवार के लोगों को भी एड्स बीमारी से जागरूक करके उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार या जिला अस्पताल बुरहानपुर आईसीटीसी में निःशुल्क जांच करवाने के लिए प्रेरित करना है सही से जानकारी नहीं होने के कारण लोगों की मृत्यु तक हो जाती है l जबकि ये जांच सरकारी अस्पताल में निशुल्क होती है एड्स बीमारी के ये लक्षण होते है जैसे बार बार टीबी होना,दस्त लगना,रात में पसीना आना,लिम्फ नोड में सूजन आना,शरीर का वजन नहीं बढ़ना आदि l जीजा माता पोलीटेकनिक शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दीपक शाह,भूषण साकलकर, किरण कुमार महाजन समस्त स्टाफ उपस्थित था l