“स्कूल से समाज तक… एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने छात्रों को किया जागरूक, परिवारों तक पहुँचाने की अपील”

Spread the love

बुरहानपुर जिले में एड्स का सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया जी।

 

शाहपुर में और खकनार अस्पताल के आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया के द्वारा ज्ञानदीप हायर सेकंडरी स्कूल शाहपुर में उपस्थित विद्यार्थियों को एड्स बीमारी की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई l बुरहानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश अनुसार एवं एड्स विभाग का नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी के निर्देश अनुसार एवं खकनार अस्पताल के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुराग सोनी के मार्गदर्शन में खकनार आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता सिसोदिया जी के द्वारा ज्ञानदीप स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों को एचआईवी,एड्स,सिफलिस और टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्व जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदान की गई है l सिसोदिया ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया है हम आज स्कूल से जो जानकारी ग्रहण करके जा रहे है हमारे परिवार गांव,मोहल्ले में इसकी चर्चा करके लोगों को सही जानकारी बताना है l हमारे तक जानकारी को सीमित नहीं रखना है हमारे आसपास या परिवार के लोगों को भी एड्स बीमारी से जागरूक करके उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर या जिला अस्पताल बुरहानपुर आईसीटीसी में निःशुल्क जांच करवाने के लिए प्रेरित करना है सही से जानकारी नहीं होने के कारण लोगों की मृत्यु तक हो जाती है l जबकि ये जांच सरकारी अस्पताल में निशुल्क होती है एड्स बीमारी के ये लक्षण होते है जैसे बार बार टीबी होना,दस्त लगना,रात में पसीना आना,लिम्फ नोड में सूजन आना,शरीर का वजन नहीं बढ़ना आदि l स्कूल का प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *