खेलेगा इंडिया – बढ़ेगा इंडिया
सांसद खेल महोत्सव 2025
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खकनार स्थित मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में आयोजित बैठक में युवा नेता श्री गजेन्द्र पाटिल जी ने सम्मिलित होकर। सांसद खेल महोत्सव की जानकारी दी यह बैठक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर खंडवा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद मा. श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले “सांसद खेल महोत्सव – 2025” के पंजीयन एवं तैयारियों को लेकर रखी गई थी।
बैठक में नेपानगर विधायक सुश्री मंजु राजेंद्र दादू जी एवं सांसद खेल महोत्सव नेपानगर विधानसभा प्रभारी श्री सुनिल वाघे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खेलों के महत्व एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका पर चर्चा करते हुए महोत्सव की संपूर्ण कार्ययोजना की समीक्षा की गई।
सभी खेल अधिकारियों एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन सुनिश्चित करें।
यह महोत्सव ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सशक्त मंच बनेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का “खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” का विज़न युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को जी, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री संजय जाधव जी, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री प्रदीप जाधव जी सहित भाजपा के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।