हर गांव-गली से चमकेंगी खेल की नई सितारे! सांसद खेल महोत्सव से सीधे राष्ट्रीय मंच तक – तैयारी पूरी, अब निकलो मैदान में!

Spread the love

सांसद खेल महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा

 

हर गांव-गली से तलाशी जाएंगी प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर

 

– 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक होंगी प्रतियोगिताएं

 

बुरहानपुर। सांसद खेल महोत्सव में हर गांव, गली से प्रतिभावान खिलाड़ी तलाशे जाएंगे। इसके लिए 20 सितंबर तक पंजीकरण होंगे। प्रतियोगिताएं 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक होंगी। खेलों काआयोजन ग्राम, ब्लॉक व जिला स्तर पर होगा।यह बात सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने शुक्रवार को जिले के खेल प्रशिक्षको की आयोजित बैठक में कही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से देश के हर गाँव और शहर में छिपी प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें बड़ा मंच देने के लिए 21 सितंबर से 25 दिसम्बर तक सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। खेल महोत्सव सिर्फ़ एक आयोजन नहीं बल्कि यह प्रतिभाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का सुनहरा अवसर है। हर बड़ा खिलाड़ी अपनी यात्रा एक छोटे से स्थान से शुरू करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि संसदीय क्षेत्रों से निकलने वाली प्रतिभाएँ देश का नाम रोशन करें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि अपने विद्यालयों और संस्थानों से जुड़े प्रत्येक प्रतिभावान छात्र-छात्रा को इस मंच से जोड़ा जाए। खेल महोत्सव का उद्देश्य विभिन्न खेलों के जरिए नई ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देना और स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाना है।

 

*QR कोड स्कैन कर फार्मेट भरे – प्रजापति*

 

खेल महोत्सव के बुरहानपुर विधानसभा प्रभारी आदित्य प्रजापति ने कहा कि खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटील के मार्गदर्शन में यह आयोजन होने जा रहा हैं। रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर तक होंगे इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी जारी किए गये QR कोड स्कैन कर फार्मेट भरे । बैठक में आयोजन की तैयारियों पर खिलाड़ियों के आवागमन, स्वल्पाहार और पेयजल की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। प्रतियोगिता स्थल के चयन और स्थानीय पंचायतों से सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया। खिलाड़ियों को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र, पुरस्कार और खेल सामग्री की योजना बनाई गई। रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल-कॉलेज में क्यूआर कोड वाले हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।उन्होंने क्रीड़ा अध्यापकों व शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया कि वे अपने विद्यालयों से खेलों में विशेष रुचि और क्षमता रखने वाले छात्रों का नामांकन कराएँ। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएँ पंजीकरण कर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें। बैठक में पूर्व महापौर अनिल भोंसले, भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर शाह,मनोज टंडन,खेल महोत्सव के नेपानगर विधानसभा प्रभारी सुनील वाघे, नरेंद्र पाटील, एमआईसी चैयरमेन भारत इंगले,सुभाष जाधव, रविन्द्र सिंग खरबंदा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *