नेपा लिमिटेड अस्पताल में जिले के प्रतिष्ठित बहु-विशेषज्ञता चिकित्सालय का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 60 से अधिक मरीजों ने कराया चेकअप
कागज़ नगरी नेपानगर के नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा, विशिष्ट सेवा मेडल के मार्गदर्शन और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार झंझडीवाल के चिकित्सकीय निर्देशन में जिले के प्रतिष्ठित बहु-विशेषज्ञता चिकित्सालय की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर में पधारे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पियूष सूर्यवंशी ने बच्चों में फैलने वाली मौसमी बीमारियों, उनके लक्षणों और बचाव के उपाय बताए। वहीं, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्वा यादव ने आंखों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। तकनीशियन अमित नायडू और धीरज भावसार ने मरीजों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की। इस दौरान डॉ. अनिल कुमार झंझडीवाल ने सभी को मौसमी रोगों से बचाव, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
शिविर को सफल बनाने में डॉ. आशीष दुबे, सोहेल अहमद, शोएब खान, वेदांत वाघमारे, हैरिसन भंडारे, राजू शिंदे, कैलाश वर्मा, शेख नफीस, मुस्तरी बेगम और मार्था जोसेफ ने सक्रिय सहयोग दिया।
संदीप ठाकरे,
जन संपर्क अधिकारी
नेपा लिमिटेड