बुरहानपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! बलवा टेकड़ी में दबिश – 2500 लीटर महुआ लहान नष्ट, 120 लीटर कच्ची शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध थाना शिकारपुरा की प्रभावी कार्यवाही।

 

◆.*नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में शराब माफिया पर बड़ी कार्यवाही।*

 

◆.*पुलिस एवं आबकारी विभाग की बलवा टेकड़ी में संयुक्त कार्यवाही।*

 

◆.*2500 लीटर महुआ सड़न का नष्टिकरण एवं 120 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब कीमती करीब 2,68000 रूपये की जप्त।*

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, बुरहानपुर  देवेंद्र पाटीदार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल द्वारा अवैध गतिविधियों के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

 

निर्देशों के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के नेतृत्व में आज दिनांक 19/09/25 को एक विशेष टीम का गठन कर जिसमें

थाना प्रभारी शिकारपुरा  कमल पवार, लाल बाग थाना प्रभारी अमित जादौन, गणपति नाका थाना प्रभारी सुरेश महाले, अपने बल एवं सहायक आबकारी अधिकारी विजय कुचेरिया, आबकारी उप निर शेर सिंह मोरे, पुलिस दलबल के साथ आहू खाना ,बलवा टेकड़ी में संयुक्त रूप से दबिश दी गई।

 

जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1). शामराव गाढ़े पिता किशन गाढ़े उम्र 50 वर्ष निवासी आहू खाना जैनाबाद (2) अखिल पिता राशिद खान वार्ड नंबर 16 लोहार मंडी बुरहानपुर का होना बताया जिनके कब्जे से अवैध महुआ लहान 2500 लीटर एवं 120 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब जिसकी कीमत करीब 2,68000 (दो लाख अड़सठ हजार) कि जप्त की गई। 2500 लीटर महुआ सड़न का नष्टिकरण किया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना शिकारपुर पर अपराध क्रमांक 291/25,292/25 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

(1).शामराव गाढ़े पिता किशन गाढ़े उम्र 50 वर्ष निवासी आहू खाना जैनाबाद

 

(2).अखिल पिता राशिद खान वार्ड नंबर 16 लोहार मंडी बुरहानपुर

 

जप्ति

 

2500 लीटर महुआ लहान एवं 120 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब कीमत करीब2,68000(दो लाख अड़सठ हजार)कि जप्त

 

महत्वपूर्ण भूमिका

नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल,थाना प्रभारी शिकारपुरा  कमल पवार,थाना प्रभा लालबाग  अमित जादौन,थाना प्रभारी गणपति नाका  सुरेश महाले, सहायक आबकारी अधिकारी  विजय कुचेरिया, आबकारी उप निर. शेर सिंह मोरे, पुलिस एवं आबकारी विभाग के कर्मचारीगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *