मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर,
खामनी बनेगा कटरा ,वैष्णो माता का दरबार
24घंटे चलने वाले अस्थायी अस्पताल बनाने हेतु ग्राम खामनी का किया सी एम एच ओ ने निरीक्षण
खामनी में आने वाले भक्तों को मिलेगा निःशुल्क उपचार एवं दवाइयां
आने वाली शारदीय नवरात्रि 22/09/2025 सोमवार से ग्राम – खामनी (तह – ज़िला बुरहानपुर)में भव्य दिव्य श्री माता वैष्णो देवी का दरबार लगने जा रहा है इसमें सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है।
नवरात्री के दौरान लगभग 5 लाख से अधिक भक्तो का जिले ,जिले से बाहर और महाराष्ट्र से भक्तों का आने का अनुमान है , आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण ,बीमार होने पर उपचार और निःशुल्क दवाइयों का वितरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के वर्मा और एपीडीमियोलॉजिस्ट रविन्द्र सिंह राजपूत द्वारा ग्राम खामनी का निरीक्षण किया गया और अस्थाई अस्पताल लगाने हेतु रूप रेखा तय की गई। स्थाई अस्पताल में चिकित्सक , पेरा मेडिकल स्टाफ ,दवाइयां और एंबुलेंस की व्यवस्था 24x 7 की तर्ज पर की जाएगी ,बीमार ,घायलो को तुरंत उपचार प्रदान किया जाएगा ,गंभीर मरीजों को एंबुलेंस के मदद से शाहपुर के अस्पताल में रेफर किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बर्मा ने बताया कि तीन शिफ्ट में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य सेवाएं देंगे, बी पी ,शुगर की जांच होगी आवश्यकता होने पर निःशुल्क दवाइयों दी जाएगी और 108 एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेगी।
ग्राम खामनी में जिस जगह अस्थाई अस्पताल लगेगा वह स्थान आज देख लिया है जल्द गांव की समिति द्वारा जल्द ही अस्थाई अस्पताल का रूप दिया जाएगा।
समिति सदस्य किशोर पाटिल ने बताया कार्यक्रम की रूप रेखा जैसे कि टू वीलर, फोर वीलर पार्किंग, यात्रा पर्ची,कटरा गेट, चेक पोस्ट, जगह – जगह पानी पीने की व्यवस्था,आर्मी कैंप,ये सभी होकर 1) दर्शन- बाण गंगा, 2)दर्शन – चरण पादुका,
3)दर्शन- गर्भजुन गुफा,
4) दर्शन- अर्धकुंवारी,
5) दर्शन-श्री माता वैष्णो देवी दरबार,
6) दर्शन – भैरव बाबा प्रसाद वितरण,यात्रा पर्ची जमा, कैंटीन,व लास्ट में मेले की व्यवस्था जिसमें सभी प्रकार की दुकानें लगेगी व एमरजेंसी में अस्थाईअस्पताल की भी सुविधा 24 घंटे की गई है।
इस अवसर पर डॉक्टर पीयूष भार्गव,स्वास्थ्य सुपरवाइजर विजय राउत,किशोर पाटिल,योगेश चौधरी,एपीडीमियोलॉजिस्ट रविन्द्र सिंह ,सी एम एच ओ डॉ आर के वर्मा और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।