“बुरहानपुर में स्वास्थ्य का महाकुंभ: निःशुल्क शिविर में उमड़ा जनसैलाब, डॉक्टरों का हुआ सम्मान”

Spread the love

आरोग्य भारती द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, चिकित्सकों का किया सम्मान

 

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से लेकर 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहर में विभिन्न सामाजिक एवं सेवा गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

 

इसी क्रम में संजय नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

 

इस शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

 

शिविर में नि:स्वार्थ सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों — डॉ. राहुल राठौर (एमडी मेडिसिन), डॉ. अनिकेत आदेवार (ऑर्थोपेडिक सर्जन) एवं डॉ. चैतन्य पाटिल (एमएस सर्जन) — का आरोग्य भारती द्वारा सम्मान किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरोग्य भारती के संयोजक डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना आज गरीब एवं निर्धन वर्ग के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है।

 

उन्होंने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से ग्रामीण एवं जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है।

 

बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री अक्षय दलाल ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह के शिविरों का आयोजन आरोग्य भारती के सहयोग से किया जाएगा।

 

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार आरोग्य भारती के सचिव डॉ. विनोद चौधरी ने व्यक्त किया।

शिविर में डॉ. प्रदीप खैरनार, डॉ. सुभाष माने, डॉ. अरुण सूर्यवंशी, डॉ. सुनील पाटिल सहित कई अन्य चिकित्सक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *