सिरपुर में विधायक का अनोखा अंदाज़ – कबड्डी मैदान में छात्राओं संग उतरीं मंजू दादू, रेड प्वॉइंट से टीम को ऑल आउट होने से बचाया।
बुरहानपुर जिले के ग्राम सिरपुर में गुरुवार दोपहर एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब नेपानगर विधायक मंजू दादू स्कूटी वितरण कार्यक्रम उपरांत सीधे कबड्डी मैदान में उतरीं और छात्राओं के साथ अभ्यास मैच खेला।
पहली रेड में विपक्षी टीम ने उन्हें कैच कर लिया और लगातार चार अंक गंवाने पड़े। मगर आखिरी रेड में विधायक दादू ने दमदार खेल दिखाते हुए टीम को ऑल आउट होने से बचाया। भले ही मुकाबला विपक्षी टीम ने जीत लिया, लेकिन विधायक की यह पहल छात्राओं के लिए बड़ी प्रेरणा बनी।
विधायक दादू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को मंच देना है। उन्होंने छात्राओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा – “खेल जीवन का हिस्सा है, हार हमें सीख देती है और जीत लक्ष्य तक पहुंचने का संदेश।
इस मौके पर पूर्व मंत्री संजय जाधव, जिला पदाधिकारी, ट्रस्ट पदाधिकारी, स्कूल शिक्षक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।