कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज़ – बुरहानपुर के वार्डों में बैठक कर वार्ड अध्यक्ष व बी.एल.ए. नियुक्ति पर बनी सहमति!

Spread the love

बुरहानपुर

निजाम उद्दीन कि खास खबर 

जिला कांग्रेस कमेटी शहर बुरहानपुर द्वारा आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी आदरणीय राहुल गांधी जी आदरणीय जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान के तहत वार्ड क्र.14 बैरी मैदान वार्ड क्र 21 बुधवारा एवं वार्ड 28 अब्दुल कादर सिद्दीकी वार्ड 3 वार्डो संयुक्त कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में चर्चा कर वार्ड के वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से वार्ड अध्यक्ष एवं बी, एल,ए, की नियुक्ति पर रायशुमारी की गई। कार्यक्रम में, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय रिंकू टॉक जी ,अकील औलिया सतीश अग्रवाल वाज़िद इक़बाल डॉ हुमैर काज़ी राकेश खत्री डॉ इमरान खान साहब फरीद काज़ी ,कैलाश यावतकर सोहराब कुरैशी, कलीम पहलवान सोशल नफीस खान पार्षद शाहिद ज़ाकिर बन्दा आरिफ खान साहब , हफीज मंसूरी, फहीम हाशमी ,असलम खान, दानिश पहलवान, इंजमाम बॉक्स, नईम उद्दीन जागीरदार मुन्ना पहलवान,

इकबाल मीर, नौमान भाई, जिया अंसारी, पूर्व पार्षद मेहबूब साहब, जावेद खान, डॉ तारिक साहब,मुमताज़ ठेकेदार हामिद जाफरी,असगर चौधरी, फ़ुज़ैल शफीक,आरिफ मैकेनिक इकबाल उस्ताद,फैजान मलिक , शब्बीर बेग, अफजल पहलवान, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *