खामनी में सजा मां वैष्णो देवी का भव्य दरबार, सांसद पाटील और विधायक दादू हुए नतमस्तक

Spread the love

खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने माता रानी के किए दर्शन कहा

ग्राम खामनी तथा आसपास के गांव के निवासियों के सामूहिक प्रयासों से सजा मां वैष्णो देवी का भव्य दरबार।

 

-नेपानगर विधायक मंजू दादू ने समिति के पदाधिकारीयो को दी बधाई

 

बुरहानपुर। ग्राम खामनी तथा आस-पास के सभी गाँवों के निवासीयो ने भव्य मां वैष्णो देवी धाम में माता रानी की घट स्थापना के साथ मां वैष्णोदेवी कटरा की प्रतिकृति को आकार देकर एक अद्वितीय उदाहरण दिया है। गांव वालों की यह अद्भुत भक्ति भाव और उनका समर्पण आपसी भाईचारे, सहयोग और दृढ़ संकल्प की एक मिसाल है।

 

यह बात आज खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने ग्राम खामनी में बने वैष्णो धाम में माता रानी की पुजा अर्चना के बाद उपस्थित ग्राम वासियों से कहीं। उन्होंने बताया कि जो भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नहीं जा पाते हैं।

 

वे यहाँ पवित्र गुफा, बाण गंगा, चरण पादुका, गर्भग्रह गुफा, अर्धकुंवारी, मां वैष्णोदेवी और भैरव बाबा के दर्शन का पुण्य लाभ ले रहे हैं। जिस भाव से ग्राम वासी यहां आने वाले भक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। केवल मध्य प्रदेश नही बल्कि महाराष्ट्र से बड़ी तादाद में भक्तजन यहा दर्शन के लिए आ रहे हैं वह आप लोगों की भक्ति और आस्था को देखकर नतमस्तक है।

 

मैं वैष्णो देवी समिति के अध्यक्ष योगेश मोतेकर सहित समिति के समस्त पदाधिकारीयो,सदस्यों और यहां सेवा में जुटे समस्त सेवादार भक्तों, गांव वासियों को इस दिव्य और भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं।

 

नेपानगर विधायक मंजू दादू द्वारा भी समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारीयो का स्वागत किया गया।इस दौरान जनप्रतिनिधिगण,कार्यकर्तागण,ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *