बुरहानपुर पुलिस का कमाल! गुमशुदा नाबालिग बालिका खरगोन से बरामद, परिवार में लौटी खुशियां

Spread the love

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को हेलापडवा जिला खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द।

 

 

गुमशुदा बालिका को देखकर परिवार के चेहरे पर आई खुशी।

 

 

बुरहानपुर पुलिस द्वारा “महिला बालक बालिका सुरक्षा “हेतु जारी सफलतम प्रयास।

 

 

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को सकुशल परिवार के सुपुर्द किया।

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह,कनेश एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

इसी क्रम में महिला सम्मान सुरक्षा एवं स्वतन्त्रता हेतु जारी “हम होंगे कामयाब अभियान।अंतर्गत समस्त थाना/चौकी द्वारा गुम बालक/बालिकाओं,महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

 

 

जिसमें बुरहानपुर पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं/महिलाओं को साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र से पता कर राज्य से एवं राज्य के बाहर के शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है।

 

थाना निम्बोला के अपराध क्र 286/25 धारा

 

137(2) BNS मे गुमशुदा नाबालिक बालिका को हेलापडवा जिला खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द किया गया बालिका की तलाश हेतु चौकी धुलकोट प्रभारी कमल मोरे के द्वारा बनाई गई टीम में प्र आर 398 इमरान खान ,प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, संतोष दोगुनी, देवीसिंह जलोदिया,आर 524 मनोज भास्कले व्दारा अपर्हता को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *