रिपोर्ट by प्रकाश जाधव
खकनार विकासखण्ड में डीए एरियस, क्रमोन्नती सहित विभिन्न मांगों को
लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार
मांगों विचार नहीं हुआ तो होगा जिला स्तरीय आंदोलन
बुरहानपुर-मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने खकनार विकासखण्ड में अपनी मांगों लेकर हुंकार भर दी है। कर्मचारियों के द्वारा डीए एरियस, क्रमोन्नती, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सत्वो का भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों की परिविक्षा अवधी पुर्ण हो चुके शिक्षकों को शत प्रतिशत वेतन का भुगतान,स्थायी नियुक्ति आदेश प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए मृत शिक्षकों के आर्थिक सत्वो का भुगतान आदि मांगों को लेकर विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाए एवं कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी दिलीप इंगले जी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी निशा प्रसाद शांताराम निंभोरे देवीदास विश्वकर्मा श्री आसिफ पिंजारी श्रीमती सुनीता कनाडे महाजन श्रीमती जयश्री जाधव श्रीमती ज्योति बाला चौहान श्रीमती सुनीता रघुवंशी गौरी काजले लता शाह मनिषा भंगाले पल्लवी नेमाड़े
कविता मिश्रा ज्योति महाजन जरीना बेगम नगमा बेगम संगीता गायगोले कैलाश राठौड़ विजय महाजन उमेश रुपेरी संजय विश्वे संजय अटकडे शैलेन्द्र साठे जितेन्द्र शर्मा कीशोर जाधव राजेन्द्र मिश्रा तरुण मंडलोई केदारे बंधु उज्जवल पवार भूपेंद्र भावसार पियूष पाराशर आदि उपस्थित थे इसी कड़ी में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ खकनार को ज्ञापन सौंपा गया है। मांगे पूरी न होने पर अगले चरणों में जिला स्तरीय आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
सरकार कर रही कर्मचारियों की अनदेखी
कर्मचारी संघ के दिलीप इंगले ने अपने संबोधन में कहा कि शासन प्रशासन कर्मचारियों के हित की अनदेखी कर रही है। 2023 का डी ए एरियर 2025 तक नहीं मिलना अधिकारियों की घोर लापर वाही और उदासीनता है जनप्रतिनिधि भी कर्मचारीयो की समस्याओं का निराकरण करने में अधिकारीयो के तानाशाही रवैया के सामने मौन है बेबस नजर आ रही है कार्य करने में तकनीकी समस्या है या टेका समस्या है समझ से परे है संजय चौधरी ने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत अपने कर्मचारियों को सभी प्रकार की समस्याओं का जल्द कर्मचारियों के हित में फैसला नहीं लिया तो अगले चरणों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सुनील कोटवे ने कहा जब तक जनजातीय विभाग में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तब तक मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ना चैन से सोयेगा ना ही अधिकारियों को सोने देगा हम समस्या का निराकरण करके ही दम लेगे संघ के अध्यक्ष सुनीता महाजन ने कहा अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकों को भ्रमित कर शासन को बदनाम करने का काम कर रहे इसके दुरगामी परिणाम भयावह होंगे