तेंदुए ने गाय का किया शिकारः ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग को सूचना दी।
अंबाडा क्षेत्र के वनग्राम नावथा के बीट क्रमांक 325 मे वन्य प्राणी तेदूए दारा गाय का शिकार किया गया l
गावं के रोझन सिंग पिता हरण सिंग ने बताया सुबह 5 बजें घर केे बाडे निकल कर सुधाकर कोले के खेत तरफ तेदूआ ने गाय का शिकार किया l
क्षेत्रों में इन इन दिनों तेंदुए की दहशत से लोग परेशान हैं। आए दिन किसी न किसी गांव के लोगो तेंदुआ दिखाई दे रहा हे l
सुबह जब ग्रामीण ने सुधाकर कोले खेतं के मेढ पर देखा तो बछड़े का पीछे का हिस्सा तेंदुआ ने खा लिया और बछड़ा मृत अवस्था में मिला।
तेंदुए की दहशत से गांव में मवेशी पालने वाले किसानों में डर का माहौल बना हुआ है। तेंदुए के डर के वजह से अब ग्रामीणों का रात में निकलना भी दूभर हो गया है।
ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी गई।
नावथा के बीट क्रमांक 325 में
सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर रितेश ऊइके, नावथा के डिप्टी सुदामा पटेल, बीड गार्ड अमित द्विवेदी, रूपा मुड़िया, विजय खंपरिया, अनित बागरी द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।
सुधाकर पटेल डिप्टी ने बताया की ग्राम नावथा के ही रोझन सिंग पिता हरण सिंग की गाय हे।
घर के बाडे निकल कर जंगल की तरफ निकल गई थी l तेदूआ ने गाय का शिकार करीबन रात के समय हुआ। दोनो रास्ता है उसको बंद कर दिया हे l
निगराणी की जा रही है किसान को ऑनलाइन मोहाझा के लिये प्रोसिजर कर दिया गया हे l