“तीन दिन का संग्राम खत्म! सांसद- विधायकों के समझाने पर बुरहानपुर में किसानों ने तोड़ा धरना!”

Spread the love

धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुँचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और नेपानगर विधायक मंजू दादू

 

मुख्यमंत्री से फोन पर कराई बात आश्वासन मिलने पर किसानों ने धरना किया समाप्त।

 

बुरहानपुर। केला फसल पर बीमा का लाभ दिए जाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी की मांग को लेकर रेणुका कृषि उपज मंडी के सामने धरने पर बैठे किसानों से खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील,नेपानगर विधायक मंजू दादू बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस मिलने पहुंचे। धरने पर बैठे कृषक श्री किशोर वासनकर सहित अन्य किसानों ने सांसद पाटील को बताया कि वे तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि केला फसल पर बीमा का लाभ दिया जाए और केले की खरीदी एमएसपी पर हो।

 

 

सांसद व विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से फोन पर चर्चा कर किसानो की समस्या से अवगत कराया मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया की भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है जल्द ही किसानों के हित में सार्थक निर्णय लिया जाएगा आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।

 

लोकसभा में भी उठाई थी मांग

 

सांसद श्री पाटिल ने किसानों से चर्चा कर कहा कि जिले में केला फसल पर किसानों को बीमा का लाभ मिले इसके लिए वे सतत प्रयासरत है।

 

मेरे द्वारा लोकसभा में भी इस मांग को उठाया गया यही नहीं नेपानगर विधायक मंजू दादु ने भी यह मांग विधानसभा में पुरजोर तरीके से रखी थी।

 

 

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने विश्वास दिलाया था कि किसानो की यह मांग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं।

 

बुरहानपुर जिले के किसान भाईयो की हर साल प्राकृतिक आपदाओं के कारण केला फसल को भारी नुकसान होता है। इसलिए हमारी सरकार ने राजस्व विभाग के आरबीसी नियम 6-4 के तहत मुआवजा वितरण करना शुरू किया हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप की मांग जल्द पूरी होंगी। यह दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *